खेल समाचार

खेल जगत करेगा बरेली के 80 वार्डों में फिटने जागरण,वनमंत्री ने किया पोस्टर जारी

बरेली। खेल जगत फाउंडेशन वं पिनाकी फाउंडेशन बरेली ‘फिटनेस जागरण’ का अभियान शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का पोस्टर आज राजेंद्र नगर स्थित अनन्त वास्तु पर वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने जारी किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार ने खेल को ही सफलता का मंत्र बताया। कहा कि खेल एवं योग फिट रहने के सबसे जरूरी है। कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उन्होंने इस अभियान में अपने स्तर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

खेल जगत करेगा बरेली के 80 वार्डों में फिटने जागरण,वनमंत्री ने किया पोस्टर जारी

बरेली। खेल जगत फाउंडेशन वं पिनाकी फाउंडेशन बरेली ‘फिटनेस जागरण’ का अभियान शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का पोस्टर आज राजेंद्र नगर स्थित अनन्त वास्तु पर वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने जारी किया। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार ने खेल को ही सफलता का मंत्र बताया। कहा कि खेल एवं योग फिट रहने के सबसे जरूरी है। कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उन्होंने इस अभियान में अपने स्तर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

51th केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चंदौली जिले से चार निर्णायक चयनित

चंदौली / 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली 51th के वी एस की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में किया गया है

जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के चार राष्ट्रीय रेफरी का चयन टेक्निकल ऑफिसर के रूप में किया गया है

जिसमे कृष्ण देव, रिजवाना बेगम, सुषमा सिंह, धीरज यादव  यह सभी निर्णायक के रूप में भूमिका निभाएंगे।

यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने खेल जगत को दी।

नेशनल गेम्स में अरविंद पंवार को रोड साइकिलिंग स्पर्धा में रजत पदक

लखनऊ,।  उत्तर प्रदेश के अरविंद पंवार ने गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों की रोडसाइकिलिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता। अरविंद पंवार पुरुष 40 किमी.व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहे।

उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि इस वर्ग में अरविंद पंवार ने 50:30.73 मिनट का समय निकालते हुए यह सफलता हासिल की। इस वर्ग में कर्नाटक के नवीन जॉन ने स्वर्ण व तमिलनाडु के जोएल संतोष सुंदरम ने कांस्य पदक जीता।

लखनऊ जिला शतरंज अंडर 11 आयु वर्ग चयन प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को

लखनऊ/लखनऊ जिला शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जनपद की 11 वर्ष से कम आयु वर्ग की शतरंज टीम के चयन हेतु 16 अक्टूबर को प्रतियोगिता का आयोजन प्रिसिशन चेस अकैडमी शिवाजी मार्ग में होगा| इसमें चयनित प्रथम दो बालक एवं दो बालिका आगामी 18 अक्टूबर से एच ए एल स्कूल लखनऊ में आयोजित की जाने वाली राज्य शतरंज चैंपियनशिप में लखनऊ जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे|

इस चयन प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2011 या उसके बाद जन्मे खिलाडी भाग ले सकते है| अधिक जानकारी के लिये 9839001533 पर संपर्क कर सकते है|

 

लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 15 व 16 अक्टूबर को

लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 15 व 16 अक्टूबर को   चौक स्टेडियम में होगी। चैंपियनशिप में अंडर-20 पुरुष व महिला, अंडर-18 पुरुष व महिला, अंडर-16 बालक व बालिका और अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में स्पर्धाएं होंगी।  लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना होगा। इच्छुक एथलीटों को सुबह आठ बजे आयोजन स्थन पर संपर्क करना होगा।

18/19 अक्टूबर को होगा गाजियाबाद में प्रदेशीय खो-खो ट्रायल

गाजियाबाद/ आगामी राष्ट्रीय सब जूनियर खो खो चैंपियनशिप दिनांक 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतारा महाराष्ट्र में हो रही है जिसमें देश भर के खो खो खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

आगामी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल दिनांक 18 19 अक्टूबर को गाजियाबाद के रहीस खेल परिसर गाजियाबाद मे दिन के 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।

5वी यूपी स्टेट सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण पर किया कब्जा

वाराणसी/ 5वी यूपी स्टेट सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप दिनांक 8 और 9 अक्टूबर को लखनऊ के चौक स्टेडियम लाल जी टंडन बहुद्देशीय हाल मे आयोजित किया गया ।

जिसमे वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7स्वर्ण , 3 रजत तथा 5 काश्य पदक जीत कर जिला का नाम रौशन किया और दूसरे स्थान पर रहा । अलग अलग भारवर्ग में पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।

दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

रायबरेली/जिला चेस चैंपियनशिप की शुरुआत मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के प्रांगण में प्रारंभ हुई जो 9 अक्टूबर को समाप्त हुई।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीओ सिटी वंदना सिंह राठौर रही जिन्होंने बच्चों को मेडल और विजेता की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

सीओ सिटी वंदना सिंह राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को लगातार खेलने से उनका आत्मबल बढ़ता है  जो अपने जनपद राज्य और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को एक सम्मानित स्थान दिलाता है।

शूटिंग में कमाल दिखाने वाले संजय कुमार शर्मा सम्मानित

लखनऊ/ शूटिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल करने वाले संजय कुमार शर्मा (एडिशनल एसपी) को स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया एवं खेल जगत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान  में “प्रदेश खेल रत्न सम्मान” से सम्मानित किया। संजय कुमार शर्मा ने नई दिल्ली में पिछले माह हुई 45वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण एवं तीन कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीते थे।  

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण