खेल समाचार

अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

बरेली/एकल अभियान के अन्तर्गत अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में  पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खेलकूद समारोह का भव्य शुभारम्भ स्व डोरी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में मुख्य रूप से श्री श्री 1008 निरंजनी अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश नंदन महराज एवं एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री माधवेन्द्र सिंह, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरूण सक्सेना, महापौर बरेली उमेश गौतम ने सामूहिक रूप से किया।

शारीरिक गतिविधियां जीवन में बहुत जरूरी, डॉ गौरव

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर इंटर कॉलेज बरेली कैंट में फिटनेस मंत्र (फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज) विषय पर एक संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा विषय पर व्याख्यान दिया गया।

खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने बताया कि किस प्रकार खेलों के माध्यम से हम अपना शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रखते हुए देश के विकास में अपना योगदान कर सकते हैं। दिन के 24 घंटों में से मात्र 30 मिनट का समय दे कर हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस के माध्यम से ठीक रह सकते हैं।

जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दक्षिण जोन बना ओवरऑल चैंपियन

बरेली/विगत तीन दिनों से स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में आयोजित की जा रही 66 वीं जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

 प्रतियोगिता 6 वर्गों में आयोजित की गई :-सीनियर बालक,जूनियर बालक, सब जूनियर बालक, सीनियर बालिका, जूनियर बालिका, तथा सब जूनियर बालिका।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के 8 ज़ोन ने प्रतिभाग किया। सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन दक्षिण जोन उक्त सभी 6 वर्गों में चैंपियन रहा और सर्वाधिक 340 अंक पाकर ओवरऑल चैंपियन भी दक्षिण जोन बना।

जनपदीय एथलेटिक प्रतियोगिता में दक्षिण जोन का जलवा

बरेली/ इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में आयोजित जनपदीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन दक्षिण जोन काफी आगे रहा।
आज कुल  7 रिले रेस सम्पन्न हुई जिनमे से 6 में दक्षिण जोन ने जीत हासिल की।

प्रतियोगिता में विधान परिषद सदस्य डॉ हरी सिंह ढिल्लों तथा कुंवर महाराज सिंह तथा मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली श्रीमती शशि देवी शर्मा जी विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।

एम बी बी एस विद्यार्थियों के साथ खेल जगत ने किया फिटनेस जागरण

शाहजहांपुर/वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल NH-24 बंथरा शाहजहांपुर में 19 अक्टूबर 2022 को खेल जगत फाउंडेशन द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से संवाद।

एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कुवैत में भारतीय टीम चैम्पियन को 6 स्वर्ण 11रजत 7काँस्य

जयपुर/क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अर्जुन एवार्डी गोपाल सैनी के संरक्षण में 35 सदस्यीय भारतीय दल ने कुवैत में 13 से 16 अक्टूबर तक आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण में प्रतिभाग किया।

टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए चैम्पियन बन इतिहास रचा। 

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी सहित देशभर के कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी।

ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश के खिलाडियों ने 2 स्वर्ण,1 रजत,2 कांस्य पदक हासिल कर बढ़ाया तीर्थ नगरी का मान

देहरादून/द हैरिटेज स्कूल देहरादून में आयोजित 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक प्रथम ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में तीर्थ नगरी की देव भूमि ऋषिकेश  मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया अंतरराष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता देहरादून में द हैरिटेज स्कूल में आयोजित की गई जिसमें 6 देशो के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया ऋषिकेश के खिलाडियों ने सोनाक्षी पात्रो स्वर्ण पदक, साइमन सपरा ने स्वर्ण पदक,द्रुविका गुप्ता रजत पदक, आयुषी टॉक कांस्य पदक, अबूजर मलिक कांस्य पदक हासिल कर तीर्थ नगरी एवं राज्य का नाम रोशन किया है।

स्कूल नेशनल ताइक्वाण्डो में स्वर्ण विजेता शाहरुख को किया सम्मानित

खेल जगत लखनऊ, / सीआईएससीई नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स के अंतर्गत ताइक्वाण्डो की स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता शाहरुख खान को स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। 

खेल जगत द्वारा साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में योग कार्यशाला शुभारंभ

बरेली /खेल जगत फाउंडेशन द्वारा बरेली के 10 लाख युवाओं के लक्ष्य के साथ फिटनेस जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना द्वारा बरेली के अनंत वास्तु राजेंद्र नगर में किया गया।

फिटनेस जागरण कार्यक्रम लांच के दूसरे दिन बरेली के साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती शारदा गुप्ता योग डिपार्टमेंट के नेतृत्व में योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से फिटनेस को लेकर खेल जगत की विशेष वार्ता।

61 वी नेशनल रेस वॉक में उत्तराखंड के सूरज को गोल्ड

देहरादून/15 से 19 अक्टूबर तक, kanteerawa स्टेडियम बेंगलुरु में आयोजित हो रही, 61वी नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पहले इवेंट में ही उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर रेस वॉक में गोल्ड मेडल लेकर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। 

सूरज पंवार, स्पोर्ट कॉलेज के एक्सीलेंसी विंग में देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

सूरज पंवार की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर उनको व उनके कोच अनूप बिष्ट को उत्तराखंड खेल जगत व उत्तराखंड एथलेटिकस एसोसिएशन ने शुभकाना दी।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण