दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
Submitted by Ratan Gupta on 21 April 2025 - 10:04amवाराणसी/ दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी पब्लिक स्कूल, लोहता में हुआ सफलतापूर्वक समापन
18 से २० अप्रैल तक जिला ताइक्वांडो संघ वाराणसी द्वारा आयोजित ताइक्वांडो रैफरी प्रशिक्षण शिविर का वाराणसी पब्लिक स्कूल के लोहता ब्रांच में सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न हूवा
दक्षिण कोरिया के ग्रैंड मास्टर ली वोंग जो की एसियाई ताइक्वांडो महासंघ के सदस्य और वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय रैफरी है उनके द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया |