रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
Submitted by Ratan Gupta on 18 April 2025 - 10:39amबरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शूटिंग रेंज के खिलाड़ी रिंकू सिंह का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में हुआ है। कोच मिसरयार खान ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम इंदिरा गांधी मोती डूंगरी अलवर में 12/2/25 से 14 /2 /2025 तक ट्रायल हुआ था, जिसमें शूटर रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 380/400 स्कोर प्राप्तकर टॉप रैंकिंग हासिल की।
अब रिंकू सिंह को भारतीय खेल प्राधिकरण की सभी सुविधाएं, योजनाओं का लाभ मिलेगा और साथ ही अब साई अलवर राजस्थान में अपना प्रशिक्षण हासिल करेंगे।