खेल समाचार

तीन दिवसीय वार्षिक विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

सिसवा महराजगंज /महाराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टेन मानवेंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि  छेदी प्रजापति रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ओलम्पिक टार्च जलाकर किया गया। विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसफ द्वारा मुख्य अतिथि कैप्टन मानवेंद्र सिंह को स्मृति चिह्न तथा प्रबंधक बिन्सी जोसफ द्वारा विशिष्ट अतिथि श्री छेदी प्रजापति को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।

मनीषा ने किया जनपद का नाम रोशन

निचलौल महराजगंज संवाददाता राजेन्द्र यादव/ विगत सप्ताह उत्तर प्रदेश क्वान कि-डो एशोशिएशन के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के बाशुपुर क्षेत्र अन्तगर्त वेद इन्टर नेशनल स्कुल में राज्य स्तरीय क्वान कि-डो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।

जिसमें महराजगंज जनपद उपनगर निचलौल के क्वान कि-डो टे्निंग सेन्टर निचलौल व पन्डित दिनदयाल संस्कार वाटिका जुनियर हाई स्कुल कक्षा 8 की छात्रा मनीषा विश्वकर्मा ने कैडेट आयु वर्ग में 42 से 46 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग कर कास्य पदक हासिल किया।

बरेली में हुआ फन रन का आयोजन 1,000 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

बरेली/ रक्षपाल बहादुर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (RBMI) बरेली व डेकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में सर्किट हाउस चौराहे से स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली तक 5 किलो० मी० की फ़न रन पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई ।

जिसमे बरेली के लगभग 1000 नागरिकों ने हिस्सा लिया फन रन स्टेडियम में समाप्त हुई इस रेस में सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट , मैडल व प्रमाणपत्र दिये गये ।

सोवती पब्लिक स्कूल को हराकर सेंट जेवियर स्कूल विजई

बरेली/बरेली के पद्मावती स्कूल में चल रही टेनिस प्रतियोगिता जिसमे विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।

टेनिस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोबती पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सेंट जेवियर्स कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य आकाश शुक्ला सहित सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

बिजेता खिलाड़ियो को कस्टम् अधिक्षक ने किया सम्मानित

महाराजगंज/   राज्य स्तरीय क्वान कि-डो प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द उ.मा. विद्दालय निचलौल महराजगंज के होनहार छात्रो ने प्रतिभाग कर विद्यालय का गौरव को बढाया है।

बिगत सप्ताह,18,19,20, नवम्बर को गाजीपुर जनपद के बाशूपुर क्षेत्र अन्तर्गत वेद इन्टर नेशनल स्कुल में आयोजित हुआ था,जिसमे विद्दालय के छात्र शोयब मलिक 27 से 31किग्रा भार वर्ग मे सम्मिलत होकर कास्य पदक हासिल किया व बालिका चंचल सोनी ने 37 से 41 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

शिवांशु व सुनील ने बॉक्सिंग में जीता पदक

प्रदेशीय बॉक्सिंग में जिले को मिला रजत व काश्य पदक :-

सैदपुर(गाजीपुर): जिले के दो बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने झांशी में आयोजित 66वीं प्रदेशीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत व काश्य पदक जीत कर जनपद का नाम रौसन किया है ।

सैदपुर नगर के वार्ड नंबर चार निवासी संतोष कुमार बरनवाल के पुत्र शिवांशु बरनवाल ने जूनियर के 66किग्रा में काश्य पदक और बाराचवर ब्लॉक के वीरसिंहपुर ग्राम निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र सुनील यादव ने सीनियर के 81किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है । 

अथर्व कुमार और मेहसमां ने जीते बैडमिंटन एकल खिताब

सेंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल में 25वी अंतर हाउस वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित

लखनऊ, 26 नवंबर 2022। अथर्व कुमार और मेहसमां ने सेंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल, लखनऊ के वार्षिक दिवस के अवसर पर आयोजित 25वीं अंतर हाउस वार्षिक खेलकूद समारोह (एनुअल इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट) में बैडमिंटन में बालक व बालिका एकल खिताब जीते।  दूसरी ओर बालक युगल का खिताब हैरिस और हसन ने जीता।

विश्वनाथ, वंशज और देविका ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

भावना और आशीष ने रजत पदक के साथ अपने अभियान समाप्त किए; रवीना और कीर्ति अंतिम दिन स्वर्ण के लिए भिड़ेंगी

नई दिल्ली, 26 नवंबर, 2022: युवा भारतीय स्टार मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश, वंशज और देविका घोरपड़े ने दावेदार के अपने टैग को बरकरार रखते हुए अपने-अपने फाइनल 5-0 से जीतकर आईबीए यूथ वर्ल्ड मेंस एंड विमेंस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक हासिल किए।

प्रदीप बने यूपी वेटलिफ्टिंग संघ के कोषाध्यक्ष

चंदौली / आगरा में उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ का चुनाव समपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के पदाधिकारियों के पुनः विभिन्न दायित्वों के लिए वोटिंग द्वारा चुनाव हुआ।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व जिला खेलजगत फाउंडेशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि जनपद चंदौली निवासी प्रदीप यादव को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ का कोषाध्यक्ष चुना गया।

इससे प्रदेश के साथ ही जनपद चंदौली के खिलाड़ियों में हर्ष है कि चंदौली को अच्छी सहयोग मिलने की संभावनाएं होगी।प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सबीना यादव एवं निर्लेप सिंह को प्रदेश महासचिव चुना गया।

अपर जिलाधिकारी ने किया सेंट जेवियर स्कूल में क्रीड़ा स्थल का शुभारंभ

बरेली/ सेंट जेवियर स्कूल आकांक्षा एनक्लेव में, बरेली शहर के प्रथम बहुउद्देशीय क्रीड़ा स्थल का  शुभारंभ किया गया  , जिसका उद्‌घाटन  मुख्य अतिथि आर.डी. पांडेय, (अपर जिलाधिकारी, बरेली नगर) के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । 

यह क्रीड़ा स्थल  बास्केटबॉल , लॉन-टेनिस , क्रिकेट  ,स्केटिंग, बैडमिंटन, वौली-वाल आदि की खेल सामग्रियों से  सुसज्जित है ।

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया ।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण