36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तरप्रदेश योगासन टीम के कोच के रूप में प्रतिभाग बाराबंकी के मनीष कुमार
Submitted by Ratan Gupta on 6 October 2022 - 3:49pmबाराबंकी/36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ 29 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में हो चुका है।वहां होने वाले सभी खेलों में यूपी के कुल 395 खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे।
सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आवास पर शुभाशीष दिया। गौरतलब है कि योगासन को भी प्रथम बार इस राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है, तथा योगासन की स्पर्धाएं 6अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अहमदाबाद में आयोजित होंगी ।