खेल समाचार

36वे नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ/गुजरात में आयोजित हो रहे 36th नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने जा रहे उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट की। 

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का मानवर्धन करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए अब प्रदेश सरकार वातानुकूलित थर्ड क्लास से रेल यात्रा की व्यवस्था करने जा रही है।

खेल महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर खेल मंत्री ने बुलाई बैठक

देहरादून/ सचिवालय देहरादून में खेल महाकुम्भ से सम्बंधित बैठक खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्य के निर्देशन में संपन्न हुई ।

बैठक में रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी जिलों के जिलाधिकारी सहित हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों के सी.डी.ओ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे!

उत्तर प्रदेश जूनियर बालक थ्रो बॉल टीम जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप के लिए डिंडीगुल (तमिलनाडु)रवाना

कानपुर/ 23 से 25सितंबर को डिंडीगुल (तमिलनाडु) में होने वाली जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश जूनियर थ्रोबॉल बालक टीम भी प्रतिभाग करेंगी।

जिसका टीम ट्रायल और प्रशिक्षण कैंप 16 सितंबर से 20 सितंबर तक गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ  जिसमें विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने ट्रायल और कैंप किया।

प्रतिभा आज भी गाँव में छुपी हैं जिसे बस पहचानने की आवश्यकता है

मिर्जापुर/ एकल विद्यालय अंचल मिर्जापुर में आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वप्रिय मधुरभाषी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , अचल समिति के अध्यक्ष इं विवेक बरनवाल  कार्यक्रम के सम्मानित अथिति गोवर्धन यादव - सभासद चौबे एवं सभासद रुखड़घाट विनोद मौर्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया।

राज्य सीनियर वुशु में वाराणसी को 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक

वाराणसी 20 अक्टूबर || उत्तर प्रदेश वुशु एसोसिएशन द्वारा बागपत के बाबा श्यामल कुश्ती स्टेडियम, बड़ौत में  17 से 19 तारीख तक चली 21वीं सीनियर राज्य प्रतियोगिता वुशु  में वाराणसी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीत वाराणसी का नाम रोशन किया ।

उक्त जानकारी देते हुए जिला वुशु संघ के सचिव गोपाल जी सेठ ने बताया कि महिला वर्ग में मुस्कान बिजलानी (60kg) एवं नैंसी चौरसिया (65kg) ने रजत पदक जीता वही पुरुष वर्ग में सैन्ची मौग (85kg) ने रजत पदक व मुदस्सिर वसीम (75kg) ने कांस्य पदक जीता टीम कोच विजय गौड़ रहे।

राज्य स्तरीय पावरलिफ़्टिंग चैम्पीयन्शिप मथुरा में संपन्न

मथुरा/राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मथुरा में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के 22 ज़िलों से 156 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश महासचिव अनुज तिवारी एवं अंतर्रष्ट्रिय खिलाड़ी आसमा खान ने किया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुज दीक्षित, नरेश श्रीवास्तव,आभा शर्मा, मृदुला अग्रवाल,इकरा बानो, एजाज़ खां, असमां खान दोनों दिन उपस्थित रहे।

निर्णायक मंडल में संदीप निगम,युवराज चौहान,सनी सक्सेना, हरी दुबे , शैलेंद्र बघेल एवं प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे!

देव भूमि खेल चेतना यात्रा पहुंची चमोली के गोपेश्वर खिलाड़ियों ने जोरदार किया स्वागत

देव भूमि खेल चेतना यात्रा पहुंची चमोली के गोपेश्वर 

चमोली/खेल जगत फाउण्डेशन उत्तराखण्ड व खेल विभाग चनोली एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रही देवभूमि खेल चेतना यात्रा का पड़ाव जनपद चमोली के गोपेश्वर में रहा जिसमें नगर भ्रमण का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष श्रीमती पुषा धरावान द्वारा किया गया।

यात्रा में मुख्यालय गोपेश्वर स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रओं शिक्षक-शिक्षिकाओं खेल प्रेमी, खिलाड़ियों, खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

देवभूमि खेल चेतना यात्रा को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया रवाना

पौड़ी गढ़वाल/ खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड और खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग  की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी जी द्वारा देवभूमि खेल चेतना यात्रा का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|

मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा उत्तराखंड के युवाओं का ऐतिहासिक प्रदर्शन बताता है कि राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।जिस राज्य एवं देश ने खेल को महत्व दिया है वहीं राज्य एवं देश विश्व पटल पर भौतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हुआ है।

पीसीए के यशेश ने किया विश्व की दूसरी सबसे लंबी दूरी की साइकिल रेस में प्रतिभाग

लखनऊ, 4 सितंबर 2022।  यूपी के साइकिलिस्ट 53 वर्षीय यशेश व्यास  ने गत 7 से 12 अगस्त तक आयोजित लंदन-एडिनबर्ग-लंदन (एलईएल)-2022 लांग डिस्टेंस साइकिलिंग रेस में प्रतिभाग किया। पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के सदस्य व पेशे से आर्किटेक्ट यशेश व्यास ने इस अवधि में 1540 किमी साइकिल चलाई। 

 

आरोपों पर बोले डा.आनन्देश्वर पाण्डेय-कुछ खेल प्रशासकों ने रची मुझे फंसाने की साजिश

 लखनऊ। महिला खिलाड़ी के आरोपों का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस मामले को भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव को लेकर कुछ खेल प्रशासकों द्वारा साजिश रचने का आरोप लगाया। इस बारे में उन्होंने खुद को फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि वो तब तक भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेलों की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती और उन पर लगाए गए आरोप निराधार साबित नहीं हो जाएंगे। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को गुरुवार को राष्ट्रीय पुरुष सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप को लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयो

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण