सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बेल्ट परीक्षा संपन्न

बरेली/ सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बरेली के विद्यार्थियों ने वेल्ट टेस्ट दिया ।

बेल्ट टेस्ट परीक्षा के निर्णायक अकमल खान व साक्षी बोरा रहे।

जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों रहे येलो बेल्ट में मोहम्मद जाहिब , नाहिद अली, अमन, परिधि, फरमान, आदित्य व ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आकांक्षा, लव भारती, मिराज,ग्रीन बन बेल्ट में जयंती प्रजापति, कशिश, अब्दुल अहद, रोहित राजपूत, ब्लू बेल्ट में मोहम्मद सैफ , ज्ञान प्रकाश, पवन कुमार, दीपक आदि रहे।

बेल्ट टेस्ट परीक्षा कोच विपिन थापा के निर्देशन में संपन्न हुई इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सहित अन्य कोच मौजूद रहे।

खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर इकाई गठित के साथ आगामी खेल महोत्सव को लेकर बैठक

शाहजहांपुर/खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक महासचिव रतन गुप्ता की अध्यक्षता में समाजसेवी रुपेश कुमार वर्मा के आवास पर खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर की जिला इकाई टीम की बैठक आहूत की गई ।

बैठक में आगामी खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर द्वारा शाहजहांपुर खेल महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमें जनपद शाहजहांपुर में  7 व 8 मार्च को विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर के सचिव मृदुल कुमार गुप्ता के निर्देश में संजय जोजफ को उपाध्यक्ष, चिवनाथ पाल कोषाध्यक्ष, अभिषेक कश्यप एवं मोहम्मद शादान को सदस्य पद की जिम्मेदारी दी गई ।

मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली को 4 मेडल

चंदौली जनपद को बॉक्सिंग में चार मैडल

चंदौली/वाराणसी स्थित  चिरईगांव में वाराणसी मुक्केबाजी  संघ व एपीएस बॉक्सिंग अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय चतुर्थ मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के नन्द बॉक्सिंग अकैडमी से चार  खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।

जिसमे 36 केजी में दिव्य प्रकाश ने सिल्वर मेडल,50 केजी में दिनेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल व 52 केजी में ओम चौहान ने गोल्ड मेडल जीता तो बालिका वर्ग में आदिति वेदराज ने भी गोल्ड मेडल जीत जनपद का नाम रोशन किया।

भारतीय हैपकिडो महासंघ के अध्यक्ष बने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, रुपकमल नंदी महासचिव

लखनऊ। देश में दक्षिण कोरिया की परंपरागत मार्शल आर्ट हैपकिडो का प्रसार काफी समय से है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय हैपकिडो महासंघ का गठन किया गया है। नवगठित संघ के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के डा.आनन्देश्वर पाण्डेय  (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) बनाए गए है। इसके साथ महासचिव पश्चिम बंगाल के रुपकमल नंदी और कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के अमनदीप यादव बनाए गए है। 

मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता वाराणसी में , चंदौली के तीन खिलाड़ी फाइनल में

वाराणसी/वाराणसी मुक्केबाजी संघ व ए पी एस मुक्केबाजी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ सब जूनियर मंडल बालक बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता ,रुस्तमपुर चिरईगांव ,वाराणसी ,में आज प्रारंभ हुई ।

प्रतियोगिता का उद्घघाटन उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष व वाराणसी मुक्केबाजी संघ के संरक्षक व समाजसेवी पर्यावरणविद सचिन मिश्रा के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया।

Pages