बास्केटबाँल खिलाड़ी देवेश का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी के लिए हुआ चयन

राजेन्द्र यादव संवाददाता खेल जगत महराजगंज

महराजगंज/ सिसवा बाजार स्टेट चौक निवासी देवेश जायसवाल ने, देवेश का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण आवासीय केंद्र वाराणसी में बास्केटबॉल खेल प्रशिक्षण हेतु हुआ है,जो पूरे महराजगंज जनपद के लिए गौरव की बात है।

1947 की जिंदगी न जीये ताइक्वांडो प्रशिक्षक , रतन गुप्ता

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य के चिंतन को लेकर ताइक्वांडो विचार गोस्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया ।

जिसमें उत्तर प्रदेश व देश के अन्य प्रदेश से तमाम ताइक्वांडो रेफरी व प्रकशिक्षको ने बढ चढ कर भाग लिया व खिलाड़ियो के हित में अपने अपने बिचार बिर्मश किए।

खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने अपने विचारों में कहा की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक 1947 की जिंदगी जैसा जीने का काम कर रहे हैं जबकि आज हमारा देश स्वतंत्र होने के बावजूद भी तथाकथित लोगों के इशारों पर कठपुतलियों की तरह नाचने का कार्य कर रहे हैं।

6 स्वर्ण के साथ करमपुर ने जीता ताईक्वांडो का खिताब

ताईक्वांडो में मेघबरन कॉलेज विजेता 

खेल जगत सैदपुर गाजीपुर / वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बंध अन्तर महाविद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर ने खिताब पर कब्जा कर लिया है । विगत शुक्रवार को देर सांम तक आयोजित अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में करमपुर की टीम से कुल 6 अलग अलग भार वर्ग से 6 ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी ख़िलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता हेतु अपना चयन वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टीम में करा लिया है ।

अवंती बाई कॉलेज की स्वर्णिका ने मारी बाजी

बरेली/ वीरांगना अवंती बाई राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में 400 मीटर दौड़, भाला,लंबी कूद,दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।

महाविद्यालय के परिसर में सभी खेल प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिसमें 400 मीटर दौड़ में काजल प्रथम, नेहा दितीय तो पूनम तृतीय स्थान पर रही ।

भाला फेंक में मुबारक प्रथम, पूनम वर्मा दितीय तो फरहा फारुकी तृतीय स्थान पर रही।

युवा संसद में वंश चतुर्वेदी प्रथम तो हिमानी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर

बरेली/विगत वर्षोंकी भांति युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद 2022 के अंतर्गत जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर युवा संसद का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिसमे नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा जिला स्तर के युवा संसद का आयोजन आज नेहरू युवा केंद्र बरेली, बदायूं,शाहजहांपुर,पीलीभीत के संयुक्त तत्वावधान में गया ।

Pages