जिलाधिकारी हरदोई ने किया विक्टोरिया हाल में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

खेल जगत समाचार, हरदोई

हरदोई / 26 मार्च 2022 को जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा विक्टोरिया हॉल में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।

जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्लब के बैडमिंटन प्रेमी सदस्यों को एक बहुत ही अच्छी सुविधा प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने क्लब की अन्य सुविधाओं का भी मुआयना किया।

राष्ट्रीय पेचक सिलाट में वाराणसी को एक स्वर्ण पदक

खेल जगत वाराणसी/सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप  का आयोजन  जी. एच. जी. खालसा कॉलेज लुधियाना पंजाब में दिनांक 11मार्च से 14 मार्च तक किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी की अंजली पटेल ने 40 -45kg भार वर्ग गोल्ड मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।

वाराणसी आने पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी  के जनरल सेक्रेटरी सार्जन प्रसाद , प्रेसिडेंट  राजू राजभर , वाइस प्रेसिडेंट  राजेन्द्र प्रसाद , पीआरओ किरन सिंह सोनी , टीम  कोच  विनय विश्वकर्मा  , प्रदीप पटेल  तथा संस्था के लोगो ने माला फूल पहनाकर सम्मानित किए और जीत कि बधाई दी ।

जयप्रकाश ने मास्टर्स एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक,अयोध्या आगमन पर निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने किया जोरदार स्वागत

खेल जगत अयोध्या/ उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी जय प्रकाश ने तंगहाली के बावजूद मजबूत इरादों के दम पर इतिहास रच दिया.मस्कट में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयप्रकाश ने शनिवार को वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया.स्वर्ण पदक जीतने के बाद आज जयप्रकाश का अयोध्या आगमन पर निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने सैकड़ों समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंखला क्रिकेट मैच के पहले मैच में गीतांजलि क्रिकेट क्लब ने जीत से की शुरुआत

खेल जगत हरदोई /स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में सक्सेस क्रिकेट एकेडमी तथा गीतांजलि क्रिकेट क्लब के मध्य तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया।

जुनून की जीत जीतना है ओलंपिक में गोल्ड अफरोज आलम

लखनऊ। साल 1972 में आई एक मूवी थी शोर जिसमें एक गाना था जीवन चलने का नाम, चलते रहो सुबहो शाम जिसमें मनोज कुमार सुबह से शाम तक साइकिल चलाते है। बिहार के बेतिया के निवासी अफरोज आलम ने पढ़ाई के लिए रोज 30 किमी. का सफर तय करते हुए इस गाने को सुनने के बाद साइकिलिंग में कॅरियर बनाने की ठान ली। 

हालांकि उनके इस सपने के सामने कई दिक्कत थी लेकिन फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर  साइकिलिंग को प्रमोट करने वाले लखनऊ निवासी आनन्द किशोर पाण्डेय के बारे में पता चला, बस इसके बाद अपने गांव से लखनऊ तक का सफर अफरोज ने साइकिल से 514 किमी. का सफर तय कर डाला। 

Pages