विश्व महीला दिवस पर खेल जगत फाउडेशन ने बालिकाओ को किया सम्मानित

राजेन्द्र यादव संवाददाता खेल जगत महराजगंज

खेल जगत फाउडेशन के बैनर तले महराजगंज जनपद के  बरगदवा बाजार पड़ोसी राष्ट नेपाल बार्डर से सटे स्थित मुन्नर प्रसाद इन्टर कालेज के प्रागण में एन सी सी व स्काउड गाइड के सैकड़ो छात्राओ नीतूरौनीयार,वविता,मनीषा,किरन,प्रियका,ज्योती,अंजली,अनुपा,आदि छात्राओ को विश्व महीला दिवस के अवसर पर आत्म सुरक्षा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण महीला प्रशिक्षक सावित्री गुप्ता ने दिया व खेल जगत फाउडेशन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किये छात्राओ को प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सड़क सुरक्षा के साथ साइक्लिंग के माध्यम से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

डा.अमृता रंजन को *लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (मरणोपरांत)*- *2022 प्रदान कर किया गया सम्मानित

लखनऊ, 8 मार्च आज महिला हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही है। इसी से पता चलता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। ये संदेश देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित साइक्लिंग रेस में महिला व पुरुष साइकिलिस्टों ने पूरे जोर-शोर से हिस्सा लिया। इसमें महिला वर्ग में अनुष्का व सुजाता पाल सबको पछाड़ते हुए अव्वल रही। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में सूरज व अमृतांशु पहले स्थान पर रहे।

अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता 11 मार्च से दिल्ली में

दिल्ली/केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार द्वारा आगामी 11 से 15 मार्च तक दिल्ली में अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया जा रहा हैं |

यह प्रतियोगिता कोविद के कारण 3 साल बाद हो रहा हैं | इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के 17 क्षेत्रीय खेल बोर्ड और 18 राज्य सचिवालय के करीब 410 महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है | अंतर्राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी देबजानी तामूली, नागाजोठी, दिलेश खेदकर, राजू भैसारे, रविन्द्र गौड़ के साथ ही बहुत सारे राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे |

पतंजलि योग प्रशिक्षकों ने यज्ञ कर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

बरेली/अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज के दौर में जहाँ लोग हमारी भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहें हैं बहां पर  पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा बनाये गए संगठन महिला पतंजलि योग समिति की महिलाओं ने यज्ञ कर बहुत ही धूम धाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

इस अवसर पर महिला पतंजलि की जिला प्रभारी, सीमा सिंह युवती प्रभारी ,प्रीती गंगवार,मीडिया प्रभारी, रितू अग्रवाल,संवाद प्रभारी अर्चना शर्मा ,बॉबी चौधरी, हेमलता ,करिश्मा ,आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी हरदोई ने बैटिंग करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

क्रिकेट टूर्नामेन्ट की शुरूआत आज सीतापुर रोड स्थित स्टेडियम में हुई

टूर्नामेन्ट का सेमी फाईनल 13 मार्च को खेला जायेगाः-अविनाश कुमार

हरदोई: जनपद में आयोजित होने वाले क्रिकेट की टूर्नामेन्ट की शुरूआत आज सीतापुर रोड स्थित स्टेडियम में हुई। कुल मिलाकर चार मैच खेेले गये। पहला मैच जिलाधिकारी एकादश व सीडीओ (ग्रामीण) एकादश टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार की कप्तानी में जिलाधिकारी एकादश ने कुल 69 रन बनाये। जवाब में सीडीओ (ग्रामीण) एकादश की टीम ने राजबीर की कप्तानी में 70 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Pages