खेल समाचार

खेल जगत ने राष्ट्रीय सेवा योजना की बहनों को खेल से जुड़ने का किया आवाहन

बरेली/ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम छात्रा इकाई का *"सात दिवसीय विशेष शिविर* के चौथे दिन सर्वप्रथम  एनएसएस की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में रैली निकालकर, बस्ती के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।पर्यावरण को संरक्षित करने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई तथा बस्ती के लोगों से अपील की गई कि, आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जिससे वायु प्रदूषण कम हो सके।

मेजबान उत्तर प्रदेश सहित हिमाचल प्रदेश, हरियाणा वं दिल्ली प्री क्वार्टर फाइनल में 

37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप

लखनऊ। पिछली बार की विजेता हिमाचल प्रदेश, उपविजेता हरियाणा और मेजबान यूपी सहित पंजाब और दिल्ली ने 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल  चैंपियनिशप  के दूसरे दिन अपने-अपने पूल में शानदार जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।  उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज सुबह और शाम के सत्र में कुल 17 मैच खेले गए।

रूस-युक्रेन युद्ध विराम के लिए खिलाड़ियों ने की प्रार्थना

फतेहगढ़/पैनचक सिलाट एसोसिएशन जिला फतेहगड़ की तरफ से रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए प्रार्थना की गई पैनचक सिलाट खिलाड़ियों द्वारा मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल फार मल्टीपल गेम्स के हाल में प्रार्थना सभा बुलाई गई।

सभा का आरम्भ कोच नीरज शर्मा द्वारा शांती दीप प्रज्वलित करने से हुआ सहायक कोच कुमारी अंजु, कुमारी मनीशा सहायक जमुना भोई और अमनदीप कौर ने भी शांती ज्योती प्रज्वलित की ।

कराटे शिविर के दौरान बेल्ट परीक्षा संपन्न

आगरा/ जापान कराटे दो शोतो रयू इंडिया द्वारा आगरा के आर्य समाज मंदिर, गल्ला मंडी, ताजगंज सभागार में कराटे एडवांस ट्रेनिंग व कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया| 

कराटे बेल्ट परीक्षा में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया 31 उत्तीर्ण हुए| जापान कराटे शोतो रयू इंटरनेशनल, इंडिया के अध्यक्ष शियान निर्मल गोस्वामी द्वारा ( 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट) बच्चों की बेल्ट परीक्षा ली ।

सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बेल्ट परीक्षा संपन्न

बरेली/ सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बरेली के विद्यार्थियों ने वेल्ट टेस्ट दिया ।

बेल्ट टेस्ट परीक्षा के निर्णायक अकमल खान व साक्षी बोरा रहे।

जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों रहे येलो बेल्ट में मोहम्मद जाहिब , नाहिद अली, अमन, परिधि, फरमान, आदित्य व ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आकांक्षा, लव भारती, मिराज,ग्रीन बन बेल्ट में जयंती प्रजापति, कशिश, अब्दुल अहद, रोहित राजपूत, ब्लू बेल्ट में मोहम्मद सैफ , ज्ञान प्रकाश, पवन कुमार, दीपक आदि रहे।

बेल्ट टेस्ट परीक्षा कोच विपिन थापा के निर्देशन में संपन्न हुई इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सहित अन्य कोच मौजूद रहे।

खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर इकाई गठित के साथ आगामी खेल महोत्सव को लेकर बैठक

शाहजहांपुर/खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक महासचिव रतन गुप्ता की अध्यक्षता में समाजसेवी रुपेश कुमार वर्मा के आवास पर खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर की जिला इकाई टीम की बैठक आहूत की गई ।

बैठक में आगामी खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर द्वारा शाहजहांपुर खेल महोत्सव के आयोजन के संबंध में भी चर्चा की गई जिसमें जनपद शाहजहांपुर में  7 व 8 मार्च को विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर के सचिव मृदुल कुमार गुप्ता के निर्देश में संजय जोजफ को उपाध्यक्ष, चिवनाथ पाल कोषाध्यक्ष, अभिषेक कश्यप एवं मोहम्मद शादान को सदस्य पद की जिम्मेदारी दी गई ।

मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली को 4 मेडल

चंदौली जनपद को बॉक्सिंग में चार मैडल

चंदौली/वाराणसी स्थित  चिरईगांव में वाराणसी मुक्केबाजी  संघ व एपीएस बॉक्सिंग अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय चतुर्थ मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के नन्द बॉक्सिंग अकैडमी से चार  खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।

जिसमे 36 केजी में दिव्य प्रकाश ने सिल्वर मेडल,50 केजी में दिनेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल व 52 केजी में ओम चौहान ने गोल्ड मेडल जीता तो बालिका वर्ग में आदिति वेदराज ने भी गोल्ड मेडल जीत जनपद का नाम रोशन किया।

भारतीय हैपकिडो महासंघ के अध्यक्ष बने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, रुपकमल नंदी महासचिव

लखनऊ। देश में दक्षिण कोरिया की परंपरागत मार्शल आर्ट हैपकिडो का प्रसार काफी समय से है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय हैपकिडो महासंघ का गठन किया गया है। नवगठित संघ के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के डा.आनन्देश्वर पाण्डेय  (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) बनाए गए है। इसके साथ महासचिव पश्चिम बंगाल के रुपकमल नंदी और कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के अमनदीप यादव बनाए गए है। 

मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता वाराणसी में , चंदौली के तीन खिलाड़ी फाइनल में

वाराणसी/वाराणसी मुक्केबाजी संघ व ए पी एस मुक्केबाजी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ सब जूनियर मंडल बालक बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता ,रुस्तमपुर चिरईगांव ,वाराणसी ,में आज प्रारंभ हुई ।

प्रतियोगिता का उद्घघाटन उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष व वाराणसी मुक्केबाजी संघ के संरक्षक व समाजसेवी पर्यावरणविद सचिन मिश्रा के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया।

खिलाड़ियों ने योग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

शाहजहांपुर/खेल जगत फाउंडेशन एवं नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चल रहे जिला स्तरीय स्पेयरहेड प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत जी ने योग प्रतियोगिता का  शुभारंभ खेल जगत समाचार पत्र के द्वारा योग पत्रिका का विमोचन करके किया ।

खेल जगत फाउंडेशन के सचिव मृदुल कुमार गुप्ता ने बताया कि योग प्रतियोगिता का उद्देश्य  कार्यक्रम में पुरे जिले से आए प्रतिभागी अपने गांव व ब्लॉक स्तर पर योग के प्रति जनमानस को जागरूक एवँ योग की उपयोगिता व उसका महत्व बता सकें ।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण