खेल समाचार

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में बहराइच के सूर्या का हुआ चयन

खेल जगत बहराइच/ सूर्य प्रकाश पांडेय बाराबंकी के राम नगर पी.जी. कॉलेज के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय क्वान की डो प्रतियोगिता में अंडर 88 किलो ग्राम भार वर्ग में जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता और आगामी होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय की टीम में जगह बनायी ।
इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के प्राचार्य सहित कई अन्य खेल पदाधिकारियों उपस्थित रहे।

विमेंस डे सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप एंड सेमिनार संपन्न

खेल जगत कोटा/इंटरनेशनल वूमेंस डे के तत्वाधान में कोटा डिस्टिक कराटे एसोसिएशन व शिहान मार्शल आर्ट एंड फिटनेस स्कूल के खिलाड़ियों द्वारा सिटी मॉल कोटा में एक वर्कशॉप व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में सेल्फ डिफेंस के लिए जागरूकता पैदा करना व आत्मरक्षा के बेसिक तकनीकें को सभी बालिकाओं व महिलाओ तक पहुंचाना रहा आयोजन मे कई एक्सपर्ट ने अपनी अपनी राय दी ।

योगासन प्रतियोगिता में दशमेश अकैडमी के बच्चों ने एडवांस आसनों का किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर/खेल जगत फाउंडेशन शाहजहांपुर के तत्वाधान में  ग्रामीण खेल चेतना मेला में योग प्रतियोगिता का आयोजन जिला सचिव मृदुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन दशमेश अकैडमी पुवायां में तीन दिवसीय योग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के योगासन करके दिखाएं । 

छठे राष्ट्रीय फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स साइंस सम्मेलन में जुटेंगे दिग्गज, बांटे जाएंगे अवार्ड

नई दिल्ली/फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफ़ी) भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के सहयोग से 11 और 12 मार्च को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय छठे राष्ट्रीय फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स साइंस सम्मेलन का आयोजन करेगी। दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज तिवारी (सांसद, उत्तर-पूर्व दिल्ली) करेंगे। 

विश्व महीला दिवस पर खेल जगत फाउडेशन ने बालिकाओ को किया सम्मानित

राजेन्द्र यादव संवाददाता खेल जगत महराजगंज

खेल जगत फाउडेशन के बैनर तले महराजगंज जनपद के  बरगदवा बाजार पड़ोसी राष्ट नेपाल बार्डर से सटे स्थित मुन्नर प्रसाद इन्टर कालेज के प्रागण में एन सी सी व स्काउड गाइड के सैकड़ो छात्राओ नीतूरौनीयार,वविता,मनीषा,किरन,प्रियका,ज्योती,अंजली,अनुपा,आदि छात्राओ को विश्व महीला दिवस के अवसर पर आत्म सुरक्षा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण महीला प्रशिक्षक सावित्री गुप्ता ने दिया व खेल जगत फाउडेशन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किये छात्राओ को प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सड़क सुरक्षा के साथ साइक्लिंग के माध्यम से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

डा.अमृता रंजन को *लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (मरणोपरांत)*- *2022 प्रदान कर किया गया सम्मानित

लखनऊ, 8 मार्च आज महिला हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही है। इसी से पता चलता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। ये संदेश देने के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित साइक्लिंग रेस में महिला व पुरुष साइकिलिस्टों ने पूरे जोर-शोर से हिस्सा लिया। इसमें महिला वर्ग में अनुष्का व सुजाता पाल सबको पछाड़ते हुए अव्वल रही। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में सूरज व अमृतांशु पहले स्थान पर रहे।

अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता 11 मार्च से दिल्ली में

दिल्ली/केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार द्वारा आगामी 11 से 15 मार्च तक दिल्ली में अखिल भारतीय सिविल सेवा कैरम प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया जा रहा हैं |

यह प्रतियोगिता कोविद के कारण 3 साल बाद हो रहा हैं | इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के 17 क्षेत्रीय खेल बोर्ड और 18 राज्य सचिवालय के करीब 410 महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है | अंतर्राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी देबजानी तामूली, नागाजोठी, दिलेश खेदकर, राजू भैसारे, रविन्द्र गौड़ के साथ ही बहुत सारे राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे |

पतंजलि योग प्रशिक्षकों ने यज्ञ कर मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

बरेली/अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज के दौर में जहाँ लोग हमारी भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहें हैं बहां पर  पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा बनाये गए संगठन महिला पतंजलि योग समिति की महिलाओं ने यज्ञ कर बहुत ही धूम धाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

इस अवसर पर महिला पतंजलि की जिला प्रभारी, सीमा सिंह युवती प्रभारी ,प्रीती गंगवार,मीडिया प्रभारी, रितू अग्रवाल,संवाद प्रभारी अर्चना शर्मा ,बॉबी चौधरी, हेमलता ,करिश्मा ,आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी हरदोई ने बैटिंग करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

क्रिकेट टूर्नामेन्ट की शुरूआत आज सीतापुर रोड स्थित स्टेडियम में हुई

टूर्नामेन्ट का सेमी फाईनल 13 मार्च को खेला जायेगाः-अविनाश कुमार

हरदोई: जनपद में आयोजित होने वाले क्रिकेट की टूर्नामेन्ट की शुरूआत आज सीतापुर रोड स्थित स्टेडियम में हुई। कुल मिलाकर चार मैच खेेले गये। पहला मैच जिलाधिकारी एकादश व सीडीओ (ग्रामीण) एकादश टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार की कप्तानी में जिलाधिकारी एकादश ने कुल 69 रन बनाये। जवाब में सीडीओ (ग्रामीण) एकादश की टीम ने राजबीर की कप्तानी में 70 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लखनऊ से कानपुर तक साइकिल चलाकर दिया हेल्थ व फिटनेस का संदेश

लखनऊ/ सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने की मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश देने के लिए उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के चेयरमैन धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस)  ने लखनऊ से कानपुर तक का सफर साइकिल चलाकर किया।

उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान (साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के एसोसिएट उपाध्यक्ष)  ने रविवार को लखनऊ से साइकिल चलानी शुरू की।  धीरेंद्र सिंह सचान ने माउंटेन बाइक साइकिल चलाकर 72.10 किमी. की दूरी 3 घण्टा 37 मिनट 18 सेकेंड में तय करते हुए कानपुर पहुंचे।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण