खेल समाचार
रोटरी सप्ताह के दौरान योग के महत्व पर डाला प्रकाश ,किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 6:13pmबरेली/ रोटरी सप्ताह के अन्तर्गत 22 फरवरी को रोटरी क्लब आइजट नगर द्वारा योगासन सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें आई वी आर आई परिसर स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के 70 से अधिक छात्रों शिक्षकों व रोटेरियन्स ने सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास किया ।
बरेली के वरिष्ठ योगाचार्य अनिरूद्ध व शाम्भवी ने योगिक सूक्ष्म व्यायाम के साथ सूर्य नमस्कार आसन प्राणायाम व ध्यान का भी अभ्यास कराया ।
रोटेरियन डॉ शशी दुग्गल, अशोक बत्रा, ए के मेहरा, राजीव श्रीवास्तव, खेल जगत के प्रधान सम्पादक रतन गुप्ता व विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति छाबड़ा सहित सभी शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की ।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों ने किया सूर्य नमस्कार
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 4:59pmबरेली/ बरेली कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई प्रथम की स्वयं सेविकाओं ने अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉ सारा बासु के मार्गदर्शन में अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के प्रथम भाग में छात्राओं ने शारीरिक स्वास्थ्य एवं जीवन में योग के महत्व को जाना। खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि सूर्यनमस्कार से जीवन के सम्पूर्ण विकास में कैसे लाभदायक होता है। खेल के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं के प्रति छात्राओं में चेतना जगाई गई। ' हर घर खेल, घर घर खेल' अभियान के बारे में भी छात्राओं को विस्तार से बताया गया।
एसएसबी लखनऊ ने जीती राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2022 - 6:51pmगाजीपुर जनपद की टीम बनी उपविजेता
प्रयागराज/ स्थानीय नैनी स्थित एडीए कॉलोनी में डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के तत्वावधान में शिवाजी खेलकूद जनहित समिति द्वारा आयोजित तृतीय शिवाजी राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई।
लीग कम नाक आउट सिस्टम से खेली गई उक्त प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने क्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन किया।
बास्केटबाँल खिलाड़ी देवेश का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण वाराणसी के लिए हुआ चयन
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2022 - 10:25am1947 की जिंदगी न जीये ताइक्वांडो प्रशिक्षक , रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2022 - 11:23pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य के चिंतन को लेकर ताइक्वांडो विचार गोस्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया ।
जिसमें उत्तर प्रदेश व देश के अन्य प्रदेश से तमाम ताइक्वांडो रेफरी व प्रकशिक्षको ने बढ चढ कर भाग लिया व खिलाड़ियो के हित में अपने अपने बिचार बिर्मश किए।
खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने अपने विचारों में कहा की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक 1947 की जिंदगी जैसा जीने का काम कर रहे हैं जबकि आज हमारा देश स्वतंत्र होने के बावजूद भी तथाकथित लोगों के इशारों पर कठपुतलियों की तरह नाचने का कार्य कर रहे हैं।
6 स्वर्ण के साथ करमपुर ने जीता ताईक्वांडो का खिताब
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2022 - 1:57pmताईक्वांडो में मेघबरन कॉलेज विजेता
खेल जगत सैदपुर गाजीपुर / वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बंध अन्तर महाविद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर ने खिताब पर कब्जा कर लिया है । विगत शुक्रवार को देर सांम तक आयोजित अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में करमपुर की टीम से कुल 6 अलग अलग भार वर्ग से 6 ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी ख़िलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता हेतु अपना चयन वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टीम में करा लिया है ।
अवंती बाई कॉलेज की स्वर्णिका ने मारी बाजी
Submitted by Ratan Gupta on 19 February 2022 - 11:16pmबरेली/ वीरांगना अवंती बाई राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में 400 मीटर दौड़, भाला,लंबी कूद,दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
महाविद्यालय के परिसर में सभी खेल प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिसमें 400 मीटर दौड़ में काजल प्रथम, नेहा दितीय तो पूनम तृतीय स्थान पर रही ।
भाला फेंक में मुबारक प्रथम, पूनम वर्मा दितीय तो फरहा फारुकी तृतीय स्थान पर रही।
युवा संसद में वंश चतुर्वेदी प्रथम तो हिमानी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर
Submitted by Ratan Gupta on 19 February 2022 - 8:10pmबरेली/विगत वर्षोंकी भांति युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद 2022 के अंतर्गत जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर युवा संसद का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसमे नेहरू युवा केंद्र बरेली द्वारा जिला स्तर के युवा संसद का आयोजन आज नेहरू युवा केंद्र बरेली, बदायूं,शाहजहांपुर,पीलीभीत के संयुक्त तत्वावधान में गया ।
लखनऊ में 27 फरवरी से होगी 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप
Submitted by Ratan Gupta on 19 February 2022 - 7:59pmलखनऊ। मेजबान यूपी सहित 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें नवाबों के शहर लखनऊ में होने वाली 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के मुकाबले 27 फरवरी से 3 मार्च 2022 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे।