खेल समाचार

हेण्ड टू हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स की नेशनल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

लखनऊ/ लखनऊ चौक स्टेडियम में रशियन काम्बेट खेल हैण्ड तो हैण्ड फाइटिंग स्पोर्ट्स का नेशनल चैंपियनशिप का शानदार शुभारम्भ किया गया जिसमे देश के राज्यों के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है उक्त प्रतियोगिता के शुभारम्भ के मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन वागा हॉस्पिटल/इप्सम डायगनोस्टिक डॉ वैभव प्रताप सिंह ( रेडियोलाजिस्ट) तथा ग्रैंडमास्टर अभय सिंह राठोर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात JMD डांस ग्रुप समूह के द्वारा जिमनास्टिक के प्रदर्शन तथा उसके बाद (धड़क स्टूडियो ) के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करने के बाद उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके बाद प्रशिछ

खेल जगत की कार्यशाला में पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार, खेल जगत प्रदेशभर के प्रतिनिधियों ने किया सम्मान

लखनऊ/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की शहीद पथ स्थित आनंदराम जयपुरिया स्कूल में हुये खेल जगत समाचार पत्र की कार्यशाला खेल जगत समाचार पत्र के संपादक रतन गुप्ता के नेतृत्व में भव्य रूप से सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में प्रदेश से पहुंचे खेल जगत परिवार के संवाददाता पत्रकार शुभचिंतक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर बने यूपी डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष

लखनऊ/27 मार्च- स्थानीय सेठ आनंद राम जयपुरिया में आयोजित ऑल उत्तर प्रदेश एसोसिएशन की साधारण  सभा की बैठक ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव विश्वजीत मोहंती की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पूरे प्रदेश के 62 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, बैठक में सर्व समिति से ऑल उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बृज बहादुर जी व महासचिव एम. एल. साहू को चुना गया |

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रजेश बहादुर ने ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान मैं राष्ट्रीय स्तर की डांस चैंपियनशिप के आयोजन करवाने की घोषणा की | 

सोनभद्र के प्रमोद तिवारी साइकिल पोलो फेडरेशन की चयन समिति के बने सदस्य

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश साइकिल पोलो फेडरेशन के कोच प्रमोद तिवारी का चयन राष्ट्रीय चयन समिति के लिए किया गया है प्रमोद तिवारी विगत 30 वर्षों से साइकिल पोलो से जुड़े हैं अभी साइकिल पोलो फेडरेशन में A ग्रेट टेक्निकल कमिटी मेंबर की भी सेवाएं दे रहे हैं उनके कार्यों में खेल में सहयोग को देखते हुए फेडरेशन ने एक नई जिम्मेदारी देते हुए इन्हें साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन समिति का सदस्य बनाया गया है ।

इस उपलब्धि पर हिंडालको संस्थान तथा उत्तर प्रदेश के सचिव राजेश सिंह इंडोलिया के द्वारा भी शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी हरदोई ने किया विक्टोरिया हाल में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

खेल जगत समाचार, हरदोई

हरदोई / 26 मार्च 2022 को जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा विक्टोरिया हॉल में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।

जिलाधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्लब के बैडमिंटन प्रेमी सदस्यों को एक बहुत ही अच्छी सुविधा प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने क्लब की अन्य सुविधाओं का भी मुआयना किया।

राष्ट्रीय पेचक सिलाट में वाराणसी को एक स्वर्ण पदक

खेल जगत वाराणसी/सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप  का आयोजन  जी. एच. जी. खालसा कॉलेज लुधियाना पंजाब में दिनांक 11मार्च से 14 मार्च तक किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वाराणसी की अंजली पटेल ने 40 -45kg भार वर्ग गोल्ड मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।

वाराणसी आने पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ वाराणसी  के जनरल सेक्रेटरी सार्जन प्रसाद , प्रेसिडेंट  राजू राजभर , वाइस प्रेसिडेंट  राजेन्द्र प्रसाद , पीआरओ किरन सिंह सोनी , टीम  कोच  विनय विश्वकर्मा  , प्रदीप पटेल  तथा संस्था के लोगो ने माला फूल पहनाकर सम्मानित किए और जीत कि बधाई दी ।

जयप्रकाश ने मास्टर्स एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक,अयोध्या आगमन पर निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने किया जोरदार स्वागत

खेल जगत अयोध्या/ उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी जय प्रकाश ने तंगहाली के बावजूद मजबूत इरादों के दम पर इतिहास रच दिया.मस्कट में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयप्रकाश ने शनिवार को वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया.स्वर्ण पदक जीतने के बाद आज जयप्रकाश का अयोध्या आगमन पर निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने सैकड़ों समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंखला क्रिकेट मैच के पहले मैच में गीतांजलि क्रिकेट क्लब ने जीत से की शुरुआत

खेल जगत हरदोई /स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में सक्सेस क्रिकेट एकेडमी तथा गीतांजलि क्रिकेट क्लब के मध्य तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया।

जुनून की जीत जीतना है ओलंपिक में गोल्ड अफरोज आलम

लखनऊ। साल 1972 में आई एक मूवी थी शोर जिसमें एक गाना था जीवन चलने का नाम, चलते रहो सुबहो शाम जिसमें मनोज कुमार सुबह से शाम तक साइकिल चलाते है। बिहार के बेतिया के निवासी अफरोज आलम ने पढ़ाई के लिए रोज 30 किमी. का सफर तय करते हुए इस गाने को सुनने के बाद साइकिलिंग में कॅरियर बनाने की ठान ली। 

हालांकि उनके इस सपने के सामने कई दिक्कत थी लेकिन फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर  साइकिलिंग को प्रमोट करने वाले लखनऊ निवासी आनन्द किशोर पाण्डेय के बारे में पता चला, बस इसके बाद अपने गांव से लखनऊ तक का सफर अफरोज ने साइकिल से 514 किमी. का सफर तय कर डाला। 

खेल जगत द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेला मिर्जापुर में खिलाड़ियों ने लगाई दौड़

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली के फ़तेहगंज  ब्लॉक द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेले का आयोजन ग्राम पंचायत मिर्जापुर मे आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान छोटे लाल गंगवार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया गया ।

ग्रामीण खेल चेतना मेले में  100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। 

इस मेले में ग्राम पंचायत मिर्जापुर  के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर खेल जगत भोजीपुरा अध्यक्ष दीपक शर्मा, मंत्री गौरव शर्मा, सुर्य गंगवार ,लोकेश शर्मा अनिल शुक्ला , विष्णु  गिरि, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण