खेल समाचार
वेस्ट जोन कराते चैंपियनशिप में कोटा के खिलाड़ीयों को सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 27 April 2022 - 9:11pmखेल जगत फाउंडेशन बिहार के संयोजक बने राकेश कुमार
Submitted by Ratan Gupta on 27 April 2022 - 8:13pmबिहार/खेल खिलाड़ियों के लिए समर्पित देश का एकमात्र न्यूज़पेपर खेल जगत का संगठन खेल जगत फाउंडेशन जो भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कार्यरत है इसी को ध्यान में रखते हुए खेल जगत फाउंडेशन ने राकेश कुमार पिता. श्री उदय शंकर शर्मा ग्राम. विवेकानंद कॉलोनी किला घाट रोड सराय भागलपुर को खेल जगत फाउंडेशन बिहार राज्य का संयोजक नियुक्त किया गया।
यह जिम्मेदारी खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने राकेश कुमार को दी।
खेल जगत फाउंडेशन बिहार के माध्यम से बिहार राज्य के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे लाकर आप एक मंच देने का कार्य करेंगे।
किकबॉक्सिंग के पदक विजेता ख़िलाड़ियों का हुआ सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 27 April 2022 - 3:26pmगौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन ख़िलाड़ियों ने जीता पदक
सैदपुर (गाजीपुर सवांदाता): छेत्र के गैबीपुर स्थित "गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी" के ख़िलाड़ियों ने एक बार पुनः जिले का मान बढ़ाया है । इस बार एकेडमी के तीन ख़िलाड़ियों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 काश्य व 1 रजत समेत कुल 3 पदक जीतें हैं ।
केनफाउन्ट एकेडमी में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सिखाया जा रहा है ताइकांडो
Submitted by Ratan Gupta on 26 April 2022 - 10:05pmताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा संपन्न,
Submitted by Ratan Gupta on 26 April 2022 - 9:03pmगुरुकुल ताइक्वांडो एकेडेमी के द्वारा किया गया ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन,कोच मुकेश पाल ने अभिभावकों से किया बच्चो को खेल के प्रति जागरूक होने का आवाहन
सीतापुर / गुरुकुल ताइक्वांडो अकैडमी के द्वारा सीतापुर में ताइक्वांडो का कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया,जिसके माध्यम से दर्जनों बच्चों ने बेल्ट टेस्ट देकर परीक्षा के पड़ाव को पार कर आगे उत्तीर्ण हुए। आज सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जागरूक होकर उनको शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधियों में खेलकूद के माध्यम से सक्रिय करना होगा, जिससे देश का भविष्य उज्जवल हो सके ।
शिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण, मोनू सिंह
Submitted by Ratan Gupta on 26 April 2022 - 7:39pmखेल जगत के महा अभियान घर घर खेल हर घर खेल
बरेली/ बरेली की पौराणिकता को प्रदर्शित करने वाला प्राचीन काल से इस क्षेत्र में महाराजा जगत सिंह जिनके दो पुत्र हुए जो पराक्रमी,वीर,शौर्यवान वासुदेव तथा बरल देव नाम के दो राजा थे इन्हीं राजाओं के नाम पर शहर का नाम पढ़ा था जो कालांतर में परिवर्तित कर बरेली कर दिया गया ।
बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने विपिन थापा
Submitted by Ratan Gupta on 25 April 2022 - 12:05pmबरेली/ बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की मीटिंग में सिंह ताइक्वांडो अकैडमी के विपिन सिंह थापा को बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया।
इस अवसर पर बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी गण रहे अध्यक्ष विमल मिश्रा सचिव अकमल कोषा अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कोच साक्षी गोरा शालिनी सलीम हरिओम कमल आदि मौजूद रहे व विपिन थापा को बधाई दी।
टेन स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ने शुरू की योग दिवस की तैयारियां
Submitted by Ratan Gupta on 24 April 2022 - 3:55pmहरदोई/हरदोई, स्पोर्टस स्टेडियम, हरदोई में 21 जून को होने वाले योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं 10 स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज स्टेडियम से इसी कड़ी में ओपन रेस नवयुवक और नव युवतियों की आयोजित की गई ।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष समीर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l
महाराजगंज के ताइक्वांडो खिलाड़ी हुए सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 23 April 2022 - 8:10pmसंवाददाता राजेन्द्र यादव खेल जगत समाचार महराजगंज
खेल जगत फाउन्डेशन के तत्वाधान में स्थानीय उपनगर स्थित रामहर्ष इन्टर मिडिएट कालेज के प्रागण में विगत माह में आयोजित आत्म सुरक्षा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसका आज प्रतिभागी ताइक्वांडो खिलाड़ियो का सम्मान समारोह का आयोजन राम हर्ष इन्टर मिडिएट के सभा कक्ष में किया गया,जिसके मुख्य अतिथि अरुण कुमार सब इस्पेक्टर थाना निचलौल रहे।व विशिष्ठ अतिथि कालेज के प्रबन्धक राम हर्स शर्मा रहे,प्रतिभागी खिलाड़ियो को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कैम्प का प्रमाण प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।