खेल समाचार

खेल प्रशिक्षक सम्मान के साथ होगा वृक्षारोपण

योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में खेल जगत करेगा खेल शिक्षकों को सम्मान के साथ वृक्षारोपण

मथुरा/भगवान कृष्ण की पावन जन्मस्थली जनपद मथुरा में खेल जगत फाउंडेशन मथुरा द्वारा खेल प्रशिक्षक सम्मान, वृक्षारोपण व खेल-जगत फाउंडेशन द्वारा निशुल्क राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन ट्रायल मथुरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 3 जुलाई को किया जा रहा है जिसमें मथुरा जनपद के खेल और खिलाड़ियों के हित में निस्वार्थ भाव से खेल हित में कार्य कर रहे लगभग 40 खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही मथुरा जनपद में स्पोर्ट्स स्टेडियम व अन्य जगहों पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी रहेगा।

वाराणसी के खिलाड़ियों ने मनाया विश्व ओलंपिक दिवस

वाराणसी 23 जून |डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में जिला ओलंपिक संघ वाराणसी के तत्वाधान में विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने स्टेडियम में मार्च पास कर विश्व ओलंपिक दिवस मनाया ।

 उक्त अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अवैतनिक सचिव शम्स तबरेज (शंपू) ने बताया कि 15 खेल संघों के लगभग 400 से ज्यादा महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया।

सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं जिला ओलंपिक संघ की तरफ से सभी बच्चों को ओलंपिक कैप प्रदान किया गया।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर सोनभद्र के खिलाड़ियों ने निकाली रैली

सोनभद्र /सोनभद्र में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से फुटबॉल ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर ओलंपिक रन का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजेश सिंह इंडोलिया व कोच प्रमोद तिवारी, संजय सिंह,सर्वेश, सुदेश्वर, श्यामल दादा व अन्य खेलो के कोच तथा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया।

खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के चार खिलाड़ियों का हिमाचल के लिए चयन

खुर्जा /  वुशू मार्शल आर्ट्स टीम ने 22वी उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में जो कि खेलो इंडिया गॉडविन साई सेंटर मेरठ में इसका भव्य आयोजन किया गया था, जो कि 16 से 19 जून तक आयोजित हुई थी जिसमे अकादमी के पहले से ही चयनित 23 वुशू खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17 पदक अपने नाम किए।

वुशू खिलाड़ियों ने जीता जिले के लिए पदक

एक रजत व दो काश्य जीतकर जिले का नाम किया रौशन 

वुशू ख़िलाड़ियों ने जिले का नाम किया रौशन 

दिलदारनगर (गाजीपुर सवांदाता) : छेत्र के भक्सी गाँव स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन वुशू खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है । विगत 16 से 18 जून तक मेरठ जिले के खेलों इंडिया वुशू केंद्र में आयोजित 22वीं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में सरैला गाँव के सादिक खांन ने 36किग्रा में फाइनल तक का सफर पूरा किया व रजत पदक जीतने मव सफल रहे ।

खेल जगत फाउंडेशन आजमगढ़ में योग क्रियाओं से समाज को किया जागरूक

आजमगढ़। 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जिले के कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल, शबाना आज़मी मार्ग, फूलपुर आजमगढ़ में योग क्रियाओं का  अभ्यास कराया गया। संस्था  प्रबंधक अंशुमान जायसवाल के नेतृत्व में योग दिवस का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री जायसवाल जी ने कहा कि योग तन और मन को स्वस्थ रखने का साधन है। आष्टांगिक योग के माध्यम से शरीर को मजबूत एवं मन को नियंत्रित किया जाता है। आसन एवं प्राणायाम योग की प्राथमिक अवस्थाएं है और ध्यान के माध्यम से ईश्वर से जुड़ जाना परमावस्था है। योग के नियमित अभ्यास से असम्भव भी संभंव होने लगता है। अतः इसका नियमित अभ्यास बहुत जरूरी है।

जु–जित्सू पदक विजेताओं को किया सम्मानित

 रूद्रपुर, (उधम सिंह नगर)। विगत दिनों जेसीज पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम, रुद्रपुर में जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित हुई जिला स्तरीय जु-जित्सू  प्रतियोगिता में श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रहे।

जु–जित्सू खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए 29 स्वर्ण, 22 रजत व 17 कांस्य पदक अर्जित करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर रूद्रपुर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

शतरंज खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐतिहासिक मशाल रिले''उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में ,24 को मेरठ पहुंचेगी

उत्तर प्रदेश शतरंज खिलाड़ियों में उत्साह की लहर बेसब्री से इंतजार कर रहे शतरंज ओलंपियाड का 

लखनऊ/पीएम मोदी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ''ऐतिहासिक मशाल रिले'' की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. बता दें, इस साल ये पहली बार है कि अंतरराष्टीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले की शुरुआत की जो ओलंपिक परंपरा का हिस्सा है और जिसे शतरंज ओलंपियाड में अब तक कभी शामिल नहीं किया गया था।

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में पिथौरागढ़ की मुक्केबाज आरती धारियाल ने ‘‘रजत पदक‘‘ जीता

पिथौरागढ़/ चतुर्थ खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2022 का आयोजन पंचकुला(हरियाणा) में दिनॉंक 09 से 13 जून, 2022 तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की निवासी आरती धारियाल ने उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

टूर्नामेन्ट के फाइनल मुकाबले में आरती धारियाल ने 54 किग्रा0 भार वर्ग में हरियाणा की मुक्केबाज नेहा को जबरदस्त टक्कर दी तथा खेल प्रदर्शन/अंकों के आधार पर द्वितीय स्थान हासिल करते हुए रजत पदक जीता। उक्त बालिका का चयन दिनॉंक 14 जून से 05 जुलाई, 2022 तक कजाकिस्तान में आयोजित होने वाली टेªनिंग कम कप्पटीशन हेतु हुआ है।

नार्थ जोन पुरुष बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम को कांस्य पदक

कानपुर/ पंजाब के जालंधर शहर में आयोजित नार्थ जोन पुरुष वॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण