खेल समाचार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती अवसर पर खेल जगत ने की पुष्प वर्षा
Submitted by Ratan Gupta on 23 January 2023 - 9:07pmबरेली/संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर भीम नगर जाटवपुरा बरेली के भैया बहन नेता जी सुभाष जयंती के अवसर पर पथ संचलन करते हुए ।
इस अवसर पर खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता द्वारा पथ संचलन में चल रहे प्रधानाचार्य श्रीमान सुखनंदन जी सहित सभी शिक्षकों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
साथ ही यात्रा में चल रहे सभी विद्यार्थियों को खेल जगत द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए बाल अवस्था से ही स्वस्थ रहें इस भावना से सभी को दूध व बिस्किट का वितरण करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की कामना की व पथ संचलन आगे को रवाना किया।
10वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीत कर आने पर हुआ स्वागत
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2023 - 10:23pmवाराणसी/ पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट एक इंडोनेशियन मार्शल आर्ट है। जो कि भारत में यह खेल बहुत लोकप्रिय है और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है जो कि आल इंडिया पुलिस, इंडियन यूनिवर्सिटी इनकम टैक्स विभाग, डाक विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, फिट इंडिया , स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया आदि विभागों में यह खेल शामिल है।
10वीं राष्ट्रीय प्री टीन, सबजूनियर, और जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 13जनवरी से 16जनवरी महाराष्ट्र के नांदेड जिला के श्री गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया।
वीरांगना राजकीय महिला महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 18 January 2023 - 10:15pmबरेली/ वीरांगना राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में युवा महोत्सव के द्वितीय दिन क्रीड़ा समारोह के समापन दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं के आयोजन में सर्वप्रथम 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान खुशी बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर रेनू कुमारी बीए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान नैंसी बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया ।
भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल एम ए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान स्वर्णिका बीए तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान नेहा यादव बीकॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
वी0आर0ए0एल0 राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘‘उमंग’ का शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 17 January 2023 - 10:48pmबरेली/महाविद्यालय में दो दिवसीय चलने वाले युवा महोत्सव ‘‘उमंग’’ का शुभारंभ प्राचार्य प्रो0 मनीषा राव के उद्बोधन तथा क्रीड़ा ध्वजारोहण के साथ किया गया।
मशाल व खेल सम्बन्धी ध्वजाओं के साथ छात्राओं ने मार्च-पास्ट किया। साथ ही साथ क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 अनुभूति व पूर्व विजयी छात्रा स्वर्णिका के द्वारा छात्राओं को खेल भावनाओं को बनाए रखने के लिए क्रीड़ा शपथ दिलाई गई।
इसके पश्चात् विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम 100 मीटर की दौड़ में सीता देवी प्रथम स्थान पर, सोनम द्वितीय स्थान पर तथा सोनी तृतीय स्थान पर रहीं।
सिंह ताइक्वांडो अकैडमी द्वारा जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 15 January 2023 - 11:39pmजिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बरेली/ सिंह ताइक्वांडो अकैडमी के संचालक व जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के संयोजक विपिन सिंह थापा द्वारा गांधीनगर बरेली में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली के विभाग प्रचारक ओमवीर द्वारा किया गया।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले खेल जगत के संपादक रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 13 January 2023 - 9:06pmबरेली/ उत्तरायणी मेला शुभारंभ होने के अवसर पर बरेली पधारे उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी का आगमन हुआ इस दौरान माननीय राज्यपाल महोदय को खेल जगत फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड सरकार के सहयोग से संपन्न हुई देवभूमि खेल चेतना यात्रा के विषय में अवगत कराया साथ ही 2009 में खेल जगत के रतन गुप्ता से माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी के आवास पर बागेश्वर जनपद के कपकोट में भेंट वार्ता हुई थी उसका स्मरण हुआ।
इस दौरान माननीय कैंट विधायक संजीव अग्रवाल अमित शर्मा पुष्पेंद्र सहाय संदीप चौहान मौजूद रहे।
जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन वही प्रेरणा पुंज हमारे पूज्य स्वामी विवेकानंद
Submitted by Ratan Gupta on 12 January 2023 - 10:13pmउठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए
बरेली/खेल जगत फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ आइजट नगर बरेली के संयुक्त तत्वावधान में बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि बरेली के अर्बन कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि खेल जगत फाउंडेशन के संरक्षक डा रुचिन अग्रवाल ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के विविध प्रेरक प्रसंगों को अपने सम्बोधन में याद किया।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के शिक्षक प्रणय कुमार ने रचा इतिहास
Submitted by Ratan Gupta on 10 January 2023 - 5:59pmबरेली/5 जनवरी 2023 से 9 जनवरी 2023 तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रहलादपुर नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में कार्यरत गणित विज्ञान के शिक्षक प्रणय कुमार ने कुल 517.5 किलोग्राम वजन उठाकर 66 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। 15 सालों के बाद उत्तर प्रदेश से यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्रणय कुमार पहले खिलाड़ी हैं।
सूर्य महायज्ञ एवं धर्म जागरण संवाद कार्यक्रम 28 जनवरी को
Submitted by Ratan Gupta on 2 January 2023 - 7:43pmबरेली/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य सप्तमी के पावन अवसर पर खेल जगत द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ एवं धर्म जागरण संवाद कार्यक्रम हरि मंदिर मॉडल टाउन 28 जनवरी को बरेली में आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर बरखेड़ा से विधायक परम पूज्य स्वामी श्री प्रवक्ता नंद जी महाराज जी का सानिध्य इस महायज्ञ में हम सभी को प्राप्त होगा।
इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने 28 जनवरी को सूर्य महायज्ञ कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।