ताइक्वांडो
वृंदावन के बिरला मंदिर पर प्रतिदिन होता है ताइक्वांडो
Submitted by Sharad Gupta on 9 May 2019 - 7:52pmमथुरा : मथुरा एसोसिएशन आफ स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के निर्देशन में वृंदावन मथुरा रोड पर बिरला मंदिर के प्रांगण में कौशल जोशी ताइक्वांडो कोच के निर्देशन में खिलाड़ी प्रतिदिन ताइक्वांडो खेल का अभ्यास करते हैं l
इसे संस्थान के माध्यम से खिलाड़ी तैयार हो रहे है साथ ही साथ जनपदीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं l
रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "स्पोर्ट्स गौरव अवार्ड 2019"
Submitted by Sharad Gupta on 22 April 2019 - 10:40amघण्टाघर स्थित हनुमान मंदिर पर देश के कोने कोने से चयनित 30 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "स्पोर्ट्स गौरव अवार्ड 2019" में मुख्य अतिथि सरदार एस पी सिंह, नीरज गोयल, सिकन्दर यादव, रवि कुमार गर्ग, चौ. मंगल सिंह, डॉ. नीलम शर्मा, लोकेश मावी, शिहान पंकज कुमार साहनी, ग्रैंड मास्टर रंजीत साहा, व प्रेम चंद गुप्ता। ने सभी सदस्यों को खेल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया।
मंच का संचालन श्री राम यादव जी ने किया।
पिथौरागढ़ ने 24 गोल्ड जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
Submitted by Ratan Gupta on 12 October 2018 - 10:31pmपिथौरागढ़ :10 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय चोईकोंडो प्रतियोगिता का आयोजन पिथौरागढ़ बेरीनाग ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ जिसमें उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,उधम सिंह नगर ,पौड़ी गढ़वाल जनपदों ने प्रतिभाग किया जिसमें 24 गोल्ड के साथ प्रथम स्थान पिथौरागढ़ ने द्वितीय स्थान 12 गोल्ड के साथ चंपावत व 10 गोल्ड बागेश्वर ने अपने नाम दर्ज कराएं इस मौके पर उत्तराखंड चोईकोंडो एसोसिएशन के सचिव सुनील मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई पुरस्कार वितरण में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मीना गंगोला ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी, प्रधानाचार्य व अन्य अतिथि भी मौजूद रहे प्रतियोग
बरेली के फाइटर्स द्वारा भारत vs मलेशिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन
Submitted by Sharad Gupta on 10 October 2018 - 9:41pmबरेली :ताइक्वांडो बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वाधान में भारत मलेशिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ में 7 व 8 अक्टूबर को किया गया जिसमें वेडिंग के स्पार्क ताइक्वांडो एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके 7 पदक प्राप्त किए जिसने सूरज राठौर ,आशुतोष शर्मा , वरदान शर्मा ( गोल्ड मेडल ) सार्थक राहुल सिल्वर मेडल एवं हर्ष सयम खंडेलवाल ने ( ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त किए इस अवसर पर चीफ डायरेक्टर संजीव मिश्रा, सचिव विमल मिश्रा, सह सचिव दिनेश , मैनेजर अजीत चौहान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया |