ताइक्वांडो
51th केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चंदौली जिले से चार निर्णायक चयनित
Submitted by Ratan Gupta on 14 October 2022 - 7:46pmचंदौली / 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली 51th के वी एस की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में किया गया है
जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के चार राष्ट्रीय रेफरी का चयन टेक्निकल ऑफिसर के रूप में किया गया है
जिसमे कृष्ण देव, रिजवाना बेगम, सुषमा सिंह, धीरज यादव यह सभी निर्णायक के रूप में भूमिका निभाएंगे।
यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने खेल जगत को दी।
गौतम एकेडमी के हर्ष सिंह का चयन भारतीय ताइक्वांडो टीम में
Submitted by Ratan Gupta on 23 August 2022 - 11:17amहर्ष सिंह का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में :-
जूनियर ऐशियन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हर्ष का चयन भारतीय टीम में :-
सैदपुर( गाजीपुर) : छेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के होनहार ताईक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में हो गया है । वियतनाम में 26 अगस्त से आरम्भ होने वाले ग्यारहवीं जूनियर एशियन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में हर्ष पुरुषों के 68किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । इसके पूर्व बुल्गारिया में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हर्ष इसी भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।
मिर्जापुर के ग्रामीण युवाओं के लिए ताइक्वांडो एकेडमी का शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 2 August 2022 - 10:39pmमिर्जापुर/ सन्त बी बी शिक्षण संस्थान, टंडनपुरी कॉलोनी, बथुआ, मीरजापुर में खेल जगत फाउंडेशन के तहत ताइक्वांडो एवं क्वान की डो प्रशिक्षण शाखा का विधिवत शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी - भानु प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष ताइक्वांडो एसोसिशन विवेक बरनवाल , वं कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय की प्रबंधिका आभा श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
संस्था के सचिव अफसर खान ने आये हुए अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण, बैज अलंकरण तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के हर्ष व ऋषिता का चयन
Submitted by Ratan Gupta on 25 July 2022 - 7:18pmभारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के दो खिलाड़ी हुवे चयनित
सैदपुर ( गाजीपुर) : छेत्र के नारी पंचदेवरा के हर्ष सिंह और पिपनार गाँव की ऋषिता राय का चयन जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हो गया है । बुल्गारिया के सोफिया सहर में दो अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम 31 जुलाई को इंद्रा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से रवाना होगी ।