ताइक्वांडो
सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बेल्ट परीक्षा संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 28 February 2022 - 6:52pmबरेली/ सिंह ताइक्वांडो अकैडमी बरेली के विद्यार्थियों ने वेल्ट टेस्ट दिया ।
बेल्ट टेस्ट परीक्षा के निर्णायक अकमल खान व साक्षी बोरा रहे।
जिसमें उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों रहे येलो बेल्ट में मोहम्मद जाहिब , नाहिद अली, अमन, परिधि, फरमान, आदित्य व ग्रीन बेल्ट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आकांक्षा, लव भारती, मिराज,ग्रीन बन बेल्ट में जयंती प्रजापति, कशिश, अब्दुल अहद, रोहित राजपूत, ब्लू बेल्ट में मोहम्मद सैफ , ज्ञान प्रकाश, पवन कुमार, दीपक आदि रहे।
बेल्ट टेस्ट परीक्षा कोच विपिन थापा के निर्देशन में संपन्न हुई इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सहित अन्य कोच मौजूद रहे।
इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर के निलंबन किए जाने की खबर भ्रामक, नरेंद्र ध्रुव बत्रा
Submitted by Ratan Gupta on 23 February 2022 - 12:13amअंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक पर चंदौली का कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 8:42pmचंदौली/ अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं आयोजित किया गया।जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के 6 खिलाड़ियों ने अपने अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
महात्मा काशी विद्यापीठ के टीम यूनिवर्सिटी ऑफ केरला में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यह सभी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
विद्यालय व जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे यह सभी खिलाड़ी अलग-अलग कॉलेज के छात्र हैं यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने खेल जगत को दी ।
1947 की जिंदगी न जीये ताइक्वांडो प्रशिक्षक , रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2022 - 11:23pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य के चिंतन को लेकर ताइक्वांडो विचार गोस्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया ।
जिसमें उत्तर प्रदेश व देश के अन्य प्रदेश से तमाम ताइक्वांडो रेफरी व प्रकशिक्षको ने बढ चढ कर भाग लिया व खिलाड़ियो के हित में अपने अपने बिचार बिर्मश किए।
खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने अपने विचारों में कहा की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक 1947 की जिंदगी जैसा जीने का काम कर रहे हैं जबकि आज हमारा देश स्वतंत्र होने के बावजूद भी तथाकथित लोगों के इशारों पर कठपुतलियों की तरह नाचने का कार्य कर रहे हैं।