ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा संपन्न, बेल्ट पाकर खिले चेहरे
Submitted by Ratan Gupta on 24 July 2022 - 12:01pmबरेली/उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन ने कमल ताइक्वांडो स्कूल सनसिटी बरेली में ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा आयोजित कराया।
बरेली ताइक्वांडो स्कूल के सचिव-भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बेल्ट टेस्ट मैं बरेली ताइक्वांडो स्कूल और कमल ताइक्वांडो स्कूल जिसमें जय शीला गार्डन हारूनगला, वीर सावरकर नगर ,राजीव नगर, सनसिटी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
येलो बेल्ट आंचल सिंह,कुनाल वर्मा, समीक्षा, काजोल सागर, मुस्कान, पूजा, जहनी आनंद, नायशा आनंद, प्रख्या मिश्रा, अभिनव चतुर्वेदी।