रोहिलाश इंटरनेशनल स्कूल नरियावल में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली नरियावल के रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से स्वास्थ्य को लेकर हुई चर्चा जिसमें मुख्यता फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज टैग लाइन को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें येलो हाउस प्रथम रेड हाउस द्वितीय स्थान पर रहा वॉलीबॉल मैच में कड़ा मुकाबला विद्यार्थियों के बीच देखने को मिला सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साह से खेल का प्रदर्शन कर रहे थे।

विद्याज्ञान सीतापुर ने जीती कोलोसियम ट्राफी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर रनर

लखनऊ/लखनऊ पब्लिक  स्कूल्स एण्ड  कॉलेजेज  द्वारा आयोजित कोलोसियम - इंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप : 2022,  के अंतिम  दिन अधिकतम 228 पॉइंट पाकर विद्याज्ञान, सीतापुर ने कोलोसियम ट्राफी अपने नाम की, 166 पॉइंट पाकर लखनऊ पब्लिक कॉलेज, गोमती नगर रनर तथा 110 पॉइंट पाकर लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट्स ब्रांच सेकंड रनर रही |  

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डी. पी. एस. काशी को पांच स्वर्ण पदक

वाराणसी/16 वाँ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप  5 और 6 नवम्बर को के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई  |

राज्य स्तर पर खेली गई इस प्रतियोगिता में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए डी. पी. एस. काशी के खिलाडियों ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए |

अलग – अलग भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के छात्र आदर्श कुमार, सर्वग्य सेठ, सत्या सिंह, खुशबू सिंह  एवं श्रेयश्वी श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक, वर्षा सिंह, आफरीन, यश नारायण वत्स ने रजत व रितुल निगम एवं अर्नव सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया |

एक्सीलिया की नित्या श्री बनी विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल की छात्रा नित्या श्री ने 1 से 6 नवंबर 2022 तक टोक्यो, जापान में आयोजित हुलिक दाइहात्सु बी.डब्ल्यू.एस पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया है।

इसी के साथ वह एस.एच-6 कैटेगरी में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी बन गयी हैं। एक्सीलिया स्कूल में गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी नित्या ने महिला सिंगल में कांस्य, मिक्स्ड डबल में कृष्णा नागर के साथ कांस्य और महिला युगल में क्रमश: रचना पटेल के साथ कांस्य जीता।

महिला बॉक्सिंग में के ए कॉलेज ने जीती टीम चैंपियनशिप

लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज धुमरी उपविजेता रहा।

एटा/एटा जिले के धुमरी में हुए अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में के ए कॉलेज कासगंज की टीम ने टीम चैंपियनशिप जीती। उप विजेता लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज धुमरी रहा।

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ से संबंध महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज डुमरी द्वारा आयोजित की गई।

Pages