एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कुवैत में भारतीय टीम चैम्पियन को 6 स्वर्ण 11रजत 7काँस्य

जयपुर/क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अर्जुन एवार्डी गोपाल सैनी के संरक्षण में 35 सदस्यीय भारतीय दल ने कुवैत में 13 से 16 अक्टूबर तक आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण में प्रतिभाग किया।

टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए चैम्पियन बन इतिहास रचा। 

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी सहित देशभर के कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी।

ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश के खिलाडियों ने 2 स्वर्ण,1 रजत,2 कांस्य पदक हासिल कर बढ़ाया तीर्थ नगरी का मान

देहरादून/द हैरिटेज स्कूल देहरादून में आयोजित 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक प्रथम ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में तीर्थ नगरी की देव भूमि ऋषिकेश  मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया अंतरराष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता देहरादून में द हैरिटेज स्कूल में आयोजित की गई जिसमें 6 देशो के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया ऋषिकेश के खिलाडियों ने सोनाक्षी पात्रो स्वर्ण पदक, साइमन सपरा ने स्वर्ण पदक,द्रुविका गुप्ता रजत पदक, आयुषी टॉक कांस्य पदक, अबूजर मलिक कांस्य पदक हासिल कर तीर्थ नगरी एवं राज्य का नाम रोशन किया है।

स्कूल नेशनल ताइक्वाण्डो में स्वर्ण विजेता शाहरुख को किया सम्मानित

खेल जगत लखनऊ, / सीआईएससीई नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स के अंतर्गत ताइक्वाण्डो की स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता शाहरुख खान को स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। 

खेल जगत द्वारा साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में योग कार्यशाला शुभारंभ

बरेली /खेल जगत फाउंडेशन द्वारा बरेली के 10 लाख युवाओं के लक्ष्य के साथ फिटनेस जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना द्वारा बरेली के अनंत वास्तु राजेंद्र नगर में किया गया।

फिटनेस जागरण कार्यक्रम लांच के दूसरे दिन बरेली के साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती शारदा गुप्ता योग डिपार्टमेंट के नेतृत्व में योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से फिटनेस को लेकर खेल जगत की विशेष वार्ता।

61 वी नेशनल रेस वॉक में उत्तराखंड के सूरज को गोल्ड

देहरादून/15 से 19 अक्टूबर तक, kanteerawa स्टेडियम बेंगलुरु में आयोजित हो रही, 61वी नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पहले इवेंट में ही उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर रेस वॉक में गोल्ड मेडल लेकर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। 

सूरज पंवार, स्पोर्ट कॉलेज के एक्सीलेंसी विंग में देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

सूरज पंवार की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर उनको व उनके कोच अनूप बिष्ट को उत्तराखंड खेल जगत व उत्तराखंड एथलेटिकस एसोसिएशन ने शुभकाना दी।

Pages