बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय 33वी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

गाजियाबाद/ बेसिक शिक्षा विभाग जनपद गाजियाबाद की 33 वी जनपदीय  बाल क्रीड़ा  स्काउट गाइड प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विनोद कुमार मिश्रा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा किया गया।

जूनियर बालक बालिका दोनों वर्ग में 400 मीटर रेस स्टार्ट करवाई गई प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्री महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम(फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज) बरेली के श्री महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल करेली करगेना में संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य वक्ता खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता रहे उन्होंने बताया वर्तमान समय में स्वस्थ रहना कितना महत्वपूर्ण है जब स्वस्थ रहेंगे तब ही राष्ट्रीय निर्माण में सहयोगी बनेंगे ।

फर्जी खेल संघ ने खिलाड़ियों से वसूले ₹2000

हरदोई/नेशनल यूथ गेम्स के नाम से चल रहे फर्जी खेल संगठन जो कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता जनपद हरदोई में आयोजित की जा रही थी ।

खेल जगत को मिली जानकारी के अनुसार युवाओं से प्रतियोगिता में दो ₹2000 एंट्री फीस के नाम पर लिए जा रहे थे जिसका खिलाड़ियों ने ना खेलने पर विरोध भी जताया।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता जोकि पूर्णता फर्जी प्रतियोगिता रही इसमें कुछ ही जिलों के खिलाड़ियों को बुलाकर के अलग-अलग राज्यों का दिखाया गया। ऐसे खेल संगठनों से युवाओं को सावधान रहने की आवश्यकता है।

जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न,एस आर बी पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन

चंदौली/  स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेल जगत फाउंडेशन (नंद बॉक्सिंग अकैडमी) के द्वारा दीनदयाल नगर मालगोदाम रोड स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में प्रथम इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद से 11 टीमों ने प्रतिभाग किया ।जिसमें सीनियर बालक एवं बालिका तथा जूनियर बालक व बालिका के रूप में टीमें ने प्रतिभाग किया।

पुलिस मॉडर्न स्कूल 8वीं वाहिनी पी ए सी में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत बरेली के पुलिस मॉडर्न स्कूल 8वीं वाहिनी (पी ए सी) में विद्यार्थियों से स्वास्थ्य को लेकर हुई चर्चा जिसमें मुख्यता फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज टैग लाइन को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया।

इस मौके पर पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रबंधक (पी ए सी) कमांडेंट अंकित मित्तल (आई पी एस) ने सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और खेलकूद में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता राजवीर सिंह पूर्व शिक्षक केंद्रीय विद्यालय आई वी आर आई रहे।

Pages