डीएफए प्रतापगढ़ ने टाईब्रेकर में मऊआइमा को 3-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

प्रतापगढ़/ मऊआइमा ईदगाह प्रयागराज मैदान पर डीएफए प्रतापगढ़ एवं मऊआइमा स्पोर्टिंग क्लब के बीच 26 सितंबर 2021 को फाइनल मैच खेला गया जिसमें डीएफए प्रतापगढ़ ने टाईब्रेकर में मऊआइमा को 3-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया इस अवसर पर संयुक्त सचिव सूरज मिश्रा कोच अनिल टोप्पो सदस्य मुमताज एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू रमेश( जानी)  ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।  

देश के प्रत्येक जनपद को 11 हजार किलो प्लास्टिक एकत्रित करने का लक्ष्य

स्वच्छ भारत अभियान की कार्ययोजना के तहत नेहरू युवा केंद्र ,बरेली द्वारा बैठक आयोजित की गई

ताइक्वांडो नॉर्थ जोन में बरेली को तृतीय स्थान, जनपद वापसी पर क्रीड़ा अधिकारी ने किया सम्मानित

बरेली /जोन चैम्पियनशिप मे तीसरे स्थान पर बरेली जनपद रहा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में बिजनौर के नजीबाबाद शहर के कान्हा होटल में दिनाक 24 और 25 सितंबर को यू०पी० नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का  आयोजन कराया गया । बरेली वापसी पर आर एस ओ जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया बरेली स्पोर्टस ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विमल मिश्रा, सचिव मो0 अकमल खान ने बताया कि जिला टीम कोच:- भानु प्रताप सिंह ,विपन सिंह और जिला टीम मेनेजर:- साक्षी बोरा , शालिनी विशकर्मा के निर्तव में जिले के 51 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

 

तैयारियों की परख के लिए रेलवे की महिला हैण्डबॉल टीम ने एसएसबी से खेला प्रैक्टिस मैच

भारतीय रेलवे की महिला हैण्डबॉल टीम का नार्दन रेलवे स्टेडियम में कंडीशनिंग कैंप आयोजित 
 

लखनऊ। आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य के साथ भारतीय रेलवे की महिला हैण्डबॉल खिलाड़ी इस समय लगातार कड़ा अभ्यास कर रही है। भारतीय रेलवे की महिला टीम का कंडीशनिंग कैंप इस समय लखनऊ के नार्दन रेलवे क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है। इस कैंप के दौरानं सोमवार को भारतीय रेलवे की महिला हैण्डबॉल टीम और एसएसबी की टीम के बीच एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास कर अपनी तैयारियों की परख की।

Pages