लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना 44 वा यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना 44 वा यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप

एक साथ एक ही समय पर 150 शूटर्स ने टारगेट पर साधा निशाना

 

लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 44वी (स्मॉल बोर) स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आज इतिहास कायम करने में सफल रही आज हुए शूटिंग कंपटीशन में एयर राइफल व पिस्टल प्रतिस्पर्धा में एक साथ और एक ही समय पर 150 शूटर्स ने टारगेट पर निशान लगाया| 

 

दो नाव पर सवार हॉकी खिलाड़ी, दिशाहीन हो रहे खिलाड़ी कोच कर रहे गुमराह

बरेली / हॉकी खेलने को पैसे नहीं जूते नहीं समाज के सहयोग से  खिलाड़ी व   टीमे तैयार होती है।

इसी सोच को ध्यान रखते हुए वर्ष 2021 में बरेली व्यापार मंडल 1 साल तक प्रति हॉकी खिलाड़ी को ₹1000 धनराशि देने की  घोषणा कर दी परंतु आज देखने को मिला की हॉकी कोच के नेतृत्व में आगरा में हो रही राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रतियोगिता में हॉकी खिलाड़ी क्रिकेट की टीम में शामिल होकर बरेली का प्रतिनिधित्व कर रही है।

कामर्शियल चैलेंजर्स और मैकेनिकल मावरिक्स को मिली जीत

लखनऊ,। कामर्शियल चैलेंजर्स और मैकेनिकल मावरिक्स ने ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट के तीसरे दिन खेले गए मैचों में जीत दर्ज की। 

दिन के पहले मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स ने एकाउंट विजार्ड्स, को 3-1 गोल से मात दी। इस मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स से वीबी सोनकर ने पांचवें मिनट में गोल दागा।  जवाब में एकाउंट विजार्ड्स ने आठवें मिनट में आसिफ के गोल से बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद कामर्शियल चैलेंजर्स की ओर से एपी सिंह ने 14वें और वीबी सोनकर ने 26वें मिनट में गोल दागा। 

अनवर हॉकी ने सिविल सर्विस नेशनल खिलाड़ियों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़/ अनवर हाकी सोसाइटी द्वारा जीआईसी ग्राउंड पर सिविल सर्विस नेशनल गेम वालीवाल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि करके लौटने पर कर्म राज सिंह, मनोज गिरी आबकारी विभाग का अनवर हाकी सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया मुख्य रूप से मोहम्मद आरिफ जिला पंचायत सदस्य योगेश सिंह प्रतिनिधि पलटन बाजार सभासद अलाउद्दीन कोच खुर्शीद अली त्रिलोचन जी विजय कुमार यादव सभी अनवर हॉकी सोसाइटी के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

अलीगढ़ के शिवम का हुआ उत्तर प्रदेश रणजी टीम के लिए चयन

खेल जगत संवाददाता अलीगढ़ /अलीगढ़ 28 सितंबर 2021। उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कैंप के लिए अलीगढ़ शहर के होनहार क्रिकेटर शिवम सारस्वत का चयन हुआ है। शिवम कानपुर में रणजी ट्रॉफी टीम के लिए चल रहे ट्रायल मैच में भाग ले रहे हैं।

Pages