एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित

देहरादून। पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप, आबू धाबी में भारत देश का परचम लहरा कर लौटे उत्तराखंड के जु–जित्सु खिलाड़ियों को आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को देहरादून सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने आगामी एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स एशियन गेम्स तथा वर्ल्ड जुजित्सु चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। और कहा की आप सभी खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। जो हम सभी प्रदेशवासियों एवं खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है।

पेफी अखिल भारतीय ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजन 6 अक्टूबर से

नोएडा।  ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा उत्तर प्रदेश, शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूपीसीएसए) के तत्वावधान में प्रथम पेफी अखिल भारतीय ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 

खेलों के विकास में रहा महत्वपूर्ण योगदान , अलीगढ़ की खिलाड़ी बेटियों को दिया जाएगा अवार्ड

 खेल एवार्ड अलीगढ़ की खिलाड़ी बेटियों को दिया जाएगा - मज़हर

जूनियर व सीनियर मे सोरम बना दूसरी बार कबड्डी चैम्पियन

मुजफ्फरनगर / एक दिवसीय सीनियर पुरुष कबड्डी बालक जिला प्रतियोगिता डे नाइट सोरम में की गयी। जिसमें अनेक टीमों ने भाग लिया। जिसमें पूल (A) का प्रथम मैच रसूलपूर व बसेडा के बीच हुआ। जिसके अंक 25 - 35 रहे। बसेडा ने रसूलपूर को 10 अंको से हराया। सोरम ने नन्हेडा को 23 - 09 से हराया। तथा सोरम (A)  ने रहमतपुर को 23 - 05 से हराया। 

पूल (B) का प्रथम मैच लव एकेडमी बसेडा व इटावा के बीच हुआ। इटावा ने लव एकेडमी बसेडा को 32 - 07 से हराया। काकरा क्लब ने सोरम (B)  को 31 - 20 से हराया। तथा इटावा ने चौ.क्लब काकरा को 32 - 16  अंको से हराया।

क्रिकेट मे कटरा खुदागंज ने बनाई फाइनल मे जगह

क्रिकेशाहजहांपुरट मे कटरा खुदागंज ने बनाई फाइनल मे जगह

केसरी मिश्रा बने मैन ऑफ द मैच

शाहजहांपुर : फिट इंडिया टीचर्स गेम वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा शिक्षको के लिए कराए जा रहे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल ब्लॉक ददरौल और कटरा/खुदागंज के मध्य हथौड़ा स्टेडियम मे खेला गया।टॉस जीतकर ददरौल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Pages