तमिलनाडु को पछाड़ उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन

28 जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 27 से 30 सितंबर 2021 उत्तर प्रदेश बना राष्ट्रीय चैंपियन 

आगरा/यूपी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन एव आगरा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल मैं चल रही चैंपियन से मैं आज फाइनल में बालिका वर्ग मे उत्तर प्रदेश में तमिलनाडु को 65 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि बालक वर्ग में फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और गोवा के बीच खेला गए जिसमें उत्तर प्रदेश में गोवा को 13 रन से हराकर जीत पर कब्जा किया ।

गोलियों की तड़ तड़ाहट के बीच बागपत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

गोलियों की तड़ तड़ाहट के बीच बागपत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में चल रहे 44 वी स्माल बोर शूटिंग प्रतियोगिता मैं 25 मीटर सेंटर फायर चैंपियनशिप मैं बागपत की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया| इसी क्रम में मेरठ दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर और आगरा की टीम ने तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता|

गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बागपत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ/लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में चल रहे 44 वी स्माल बोर शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर सेंटर फायर  चैंपियनशिप मैं बागपत की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया| इसी क्रम में मेरठ ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर और आगरा की टीम ने तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता|

सिक्योरिटी हंटर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स ने दर्ज की जीत अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट

लखनऊ,  फारवर्डो के तेजतर्रार खेल की सहायता से सिक्योरिटी हंटर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में इलेक्ट्रिक थंडर बॉट्स को 5-0 गोल से मात दी। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दिन के दूसरे मैच में ट्रैक्शन टाइगर्स ने पर्सनल वारियर्स को 2-0 गोल से हराया।

हरियाणा के हिसार में 21 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी

चैंपियनशिप का आयोजन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) द्वारा हरियाणा बॉक्सिंग संघ और सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से किया जा रहा है

नई दिल्ली, जूनियर, युवा और पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल समापन के बाद, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने 21 से 27 अक्टूबर के बीच एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करने का फैसला किया है और इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस प्रतिष्ठित आयोजन का पांचवां संस्करण हिसार, हरियाणा के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में खेला जाएगा।

Pages