मिर्जापुर के लिय गाजीपुर ताइक्वांडो टीम 16 को रवाना होगी

सैदपुर(गाजीपुर): 17 दिसम्बर से आरंभ होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने हेतु गाजीपुर की ताइक्वांडो टीम प्रतिभाग करेगी ।

जानकारी देते हुवे गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि खेल जगत समाचार के छठवीं वर्षगांठ पर आयोजित उक्त ताइक्वांडो प्रतियोगिता को खेल जगत फाउंडेशन जो कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है और जिला ताइक्वांडो संघ मिर्जापुर के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है ।

टेनिस बॉल क्रिकेट मे C 9 मिलक ने बरेली को 2 रन से धोया

बरेली /खेल जगत समाचार पत्र के 6वें स्थापना दिवस के अवसर पर बरेली के महामाया पब्लिक स्कूल में खेल जगत फाउंडेशन की ओर से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे रामपुर, मिलक, बरेली, पीलीभीत की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि कर्नल पी के सिंह क्षेत्रीय सहायक महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर चारू मल्होत्रा प्रधानाचार्य गोकुलदास हिंदू कॉलेज मुरादाबाद,राजवीर सिंह पूर्व प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय बरेली श्रीमती मैत्री शाक्य प्रबंधक महामाया विहार पब्लिक स्कूल, डॉ जितेंद्र मौर्य रहे।

जनपद फुटबॉल प्रतियोगिता में मिलेनियम स्कूल विजय

मुरादाबाद/ ज़िला फुटबॉल लीग के दूसरे दिन दो मैच खेले गये जिसमे पहला मैच टांडा FC और अमरोहा FC के मध्य खेला जाना था पर टांडा FC के समय पर न आने के कारण अमरोहा FC को नियमानुसार वाकओवर दिया गया ,दूसरा मैच मिलेनियम स्कूल व GIC के मध्य खेला गया जिसमे दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का मन मोह लिया दोनों ही टीम के खिलाडियों ने गोल करने के प्रयास किये पर सफलता मैच के अंतिम शरण में मुशरिक पाशा को मिली जनहोने मैच के 70 वे मिनट में गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया और मुलेनियम स्कूल 1-0  से विजयी रही !

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

रायबरेली/- परिषदीय विद्यालयों में जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया।

उसके उपरांत जिले भर से आए हुए सैकड़ों की तादाद में परिषदीय विद्यालयों के प्रतिभागियों की टीम ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को  मार्च पास्ट  करते हुए सलामी दिया।

एशियन थाईबॉक्सिंग प्रतियोगिता में आयुष्मान को सिल्वर और अचिंतो ब्रॉन्ज़ मेडल

एशियन थाईबॉक्सिंग प्रतियोगिता में आयुष्मान को सिल्वर और अचिंतो ब्रॉन्ज़ मेडल

Pages