जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में गैवीपुर चैम्पियन

जिला क्वान की डो प्रतियोगिता का हुवा सफल आयोजन :-

सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के इंडोर हाल में आयोजित जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुवा । उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैवीपुर की टीम के अतिरिक्त, एस. एस. देव पब्लिक स्कूल जमानिया, एम.ए.एच इंटर कालेज बर्बराना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्र बाजार और ए.के.नेशनल इंटर कालेज औड़िहार की टीमो ने प्रतिभाग किया ।

लखनऊ जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में श्रीधर पाटिल विजेता

अंडर-20  बालक वर्ग में यूनुस व बालिकाओं में प्रीति सिंह को पहला स्थान 

ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन कप वाराणसी में

वाराणसी/आगामी 25 से 28 दिसंबर के बीच जीवनदीप शिक्षण संस्थान में ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन द्वारा नियंत्रित और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन वाराणसी कैरम एसोसिएशन एवं जीवनदीप शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 26 में ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट 2021 की तैयारियों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन, वाराणसी कैरम एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक इंग्लिशिया लाइन वाराणसी में संपन्न हुई।

हर घर हर गांव तीरंदाजी, राजेंद्र तोमर

सोनीपत/स्वतंत्रता सैनानियों की याद में आयोजित 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर माह आयोजित होने वाली नार्थ जोन तीरंदाजी का  आयोजन इस बार 4 व 5 दिसंबर को आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन साई सोनीपत के साथ किया जा रहा है। नार्थ जोन तीरंदाजी के चैयरमैन राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि हर माह आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाडियों की तीरंदाजी टूनामैन्ट में रूचि बड़ रही है। बीते माह जहां इस टूनामैंट में 182 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया इस माह उनकी संख्या बड़कर 309 हो गई है। प्रतियोगिता में देशभर के 10 राज्यों के खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है।

मिर्जापुर में होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिय किसी खिलाड़ी को मना नहीं किया, सी के शर्मा

आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव ने दी शुभकामनाएं 

लखनऊ,/ खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली आगामी 17,18,19 दिसंबर मिर्जापुर में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिए गए भ्रामक संदेशों के कारण जिसमें यह कहा गया था की उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सी के शर्मा ने खेल जगत द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समस्त प्रदेश के खिलाड़ियों को मना किया है ।

Pages