जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में गैवीपुर चैम्पियन
Submitted by Ratan Gupta on 6 December 2021 - 1:51pmजिला क्वान की डो प्रतियोगिता का हुवा सफल आयोजन :-
सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के इंडोर हाल में आयोजित जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुवा । उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैवीपुर की टीम के अतिरिक्त, एस. एस. देव पब्लिक स्कूल जमानिया, एम.ए.एच इंटर कालेज बर्बराना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्र बाजार और ए.के.नेशनल इंटर कालेज औड़िहार की टीमो ने प्रतिभाग किया ।