अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न,कुलपति ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

अयोध्या/क्रीड़ा परिषद् द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का शुभारम्भ आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग के इंडोर हॉल में संपन्न हुआ | शुभारम्भ सत्र में मुख्य अतिथि प्रो० रवि शंकर सिंह, कुलपति ने आई सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना का पालन कर  अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी |

स्व.सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट समापन

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.फहीम (पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने स्व.सुभाष मिश्रा इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब  एकतरफा फाइनल मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया को आठ विकेट से मात देकर अपने नाम कर लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया  ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.1 ओवर में मात्र 41 रन बनाकर आलआउट हो गयी। टीम की शुरूआत काफी खराब रही और टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज 33 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए।

प्रदेश के खिलाड़ी निराश नहीं आएगी क्‍वींस बेटन रिले

                  12 जनवरी को दिल्ली में रहेगी रिले

दिल्ली/ जिस प्रदेश के सांसद प्रधानमंत्री हो उसी प्रदेश के खिलाड़ी नहीं कर पाएंगे रिले का स्वागत उत्तर प्रदेश देश की संसद को चलाता है वही उत्तर प्रदेश सुना रहेगा हम बात कर रहे हैं आगामी राष्ट्रमंडल खेलों की जो 2022 मे बर्मिंघम मे आयोजित हो रहे हैं ।

क्वींस बेटन रिले 72 देशो के सफर के दौरान 4 दिन के लिय भारत मे रहेगी।

प्रदेशीय ग्रामीण खेल चेतना मेला जौनपुर में

जौनपुर/ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस व खेल जगत न्यूज़पेपर के स्थापना दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशीय ग्रामीण खेल चेतना मेला का आयोजन जौनपुर के सुजानगंज मे किया जा रहा है।

 ग्रामीण खेल चेतना मेला में खो खो,कबड्डी, वालीवाल,दौड़ रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं।

बता दे ग्रामीण खेल चेतना मेला में विभिन्न जनपदों से आने वाले खिलाड़ियों को रहने और खाने की उचित व्यवस्था की जाएगी।

गाजीपुर को मिला क्वान की डो में खेल में प्रथम स्थान

        गाजीपुर बना क्वान की डो खेल में स्टेट चेम्पियन 

सैदपर(गाजीपुर): गाजीपुर के क्वान की डो ख़िलाड़ियों ने मिर्जापुर में जीत का डंका बजाया है । उतर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम यू.पी. स्टेट क्वान की डो प्रतियोगिता में गाजीपुर को कुल 256 अंक प्राप्त हुवे , वहीं दूसरे स्थान पर वाराणसी की टीम रही जिसे 152 अंक प्राप्त हुवे , 62 अंकों के साथ सहारनपुर की टीम ने तृतीय स्थान पक्का किया । 

Pages