एशियन थाईबॉक्सिंग प्रतियोगिता में आयुष्मान को सिल्वर और अचिंतो ब्रॉन्ज़ मेडल

एशियन थाईबॉक्सिंग प्रतियोगिता में आयुष्मान को सिल्वर और अचिंतो ब्रॉन्ज़ मेडल
लखनऊ, दिनांक 3,4 व 5 दिसंबर 2021 को तेलंगाना, हैदराबाद के सरूर नगर इंडोर स्टेडियम में एशियन थाईबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन की किया गया । जिसमें उत्तर प्रदेश के संस्कार फाइट क्लब आलमबाग लखनऊ उत्तरप्रदेश के 2 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और अपने जिले वा प्रदेश का नाम पूरे देश मे रोशन कर दिया। जिनमे से दोनों बच्चो ने बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 मेडल जीते । इसमें आयुष्मान कुमार ने सिल्वर मेडल और अचिंतो सामंत ने ब्रॉन्ज़ मेडल ।
निम्न नाम इस प्रकार आयुष्मान कुमार(सिल्वर) 57 kg,अचिंतो सामंत (ब्रोंज) 101kg।
इस अवसर पर तेलगु फ़िल्म के कलाकार सुमन तलवार, इफ्तिकार हुसैन सर्,
यूपी थाई बॉक्सिंग के सचिव विशाल सक्सेना वा संस्कार फाइट क्लब के फाउंडर संस्कार श्रीवास्तवा ने सभी बच्चो को बधाई दी। और कहा देश दुनिया मे संस्कार फाइट क्लब के बच्चे नाम रोशन करते रहेंगे।
