कबड्डी में परतावल तो वाँलीबाल में सदर टीम रही विजेता

खेल जगत महराजगंज/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में नेहरु युवा केन्द्र महराजगंज द्वारा दो दिवसीय खेल कुद प्रतियोगिता का समापन जिला स्पोट् स्टेडियम महराजगंज में सम्पन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सृष्टी सेवा संस्थान के सचिव सुनील कमार पान्डेय रहे,एवम् बिशिष्ठ अतिथी नेहरु युवा केन्द्र के लेखा एवम् कार्यक्रम पर्यवेक्षक वी पी सिंह रहे।

अलीगढ़ के चंद्रेये सिंह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से हुए सम्मानित

अलीगढ़/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जनवरी को चंद्रय सिंह चौधरी छात्र अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस, लक्ष्य शूटिंग इंस्टिट्यूट ,बीएलबी ताइक्वांडो वर्ल्ड एवं डीपीएस अलीगढ़ को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 उसकी स्केटिंग ,शूटिंग, ताइक्वांडो , तैराकी, खेलो में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया ।

विश्व रॉलबाल दिवस की 19 वीं वर्षगांठ पर वाराणसी के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

खेल जगत वाराणसी गोपाल जी सेठ संवाददाता

वाराणसी/विश्व रॉलबाल दिवस की 19 वीं वर्षगांठ पर रॉलबाल खेल संघ वाराणसी द्वारा जनपद के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान होटल रिगार्ड, मिंट हाऊस में किया गयाI

वाराणसी रॉलबाल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि  वर्ष 2021-22 में वाराणसी जनपद के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगीताओं मे बेहतरीन प्रदर्शन कियाI 12 वीं मिनी राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वाराणसी ने स्वर्ण एवम् बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता और  14 वीं जूनियर राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीताI

खेल जगत कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण

बरेली/गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल जगत कार्यालय बरेली में आज बड़े धूमधाम से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ उत्साह पूर्वक ध्वजारोहण किया गया जिसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली व डायरेक्टर खेल जगत अनिल शर्मा मुख्य अतिथि रहे।

इस अवसर पर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा फागेद्र पाल सिंह ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस की विधिवत चर्चा की उन सभी बच्चों को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज से जुड़ी विभिन्न चर्चाओं पर प्रकाश डाला।

73 वे गणतंत्रता दिवस पर खेल जगत ऐप हुआ लॉन्च

बरेली/73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल जगत कार्यालय बरेली में बड़े धूमधाम से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ खेल जगत ऐप का शुभारंभ पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली व डायरेक्टर खेल जगत अनिल शर्मा द्वारा किया गया।

Pages