सुल्तानपुर को हराकर प्रतापगढ़ फुटबॉल महिला टीम विजई

खेल जगत प्रतापगढ़ से डॉ शमीम

प्रतापगढ़/6 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आज क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रेलवे फुटबॉल कोच अनिल टोपो, डीपी सिंह, मुमताज जी रहे पहला मैच अग्रसर स्पोर्टिंग क्लब प्रतापगढ़ और एम क्लब सुल्तानपुर के मध्य खेला गया इसमें अग्रसर 3-0 से विजई रही।

दूसरा मैच मैं ट्रिपल ए स्पोर्टिंग क्लब प्रतापगढ़ ने नो मर्सी स्पोर्टिंग क्लब को 3-0 से हराया तीसरा मैच हुकुम भोलियापुर स्पोर्टिंग क्लब और स्पार्टा स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें स्पार्टा ने हुकुम भोलियापुर को 3-0 से परास्त किया ।

पीवी सिंधु, एचएस प्रणय व आकर्षी कश्यप की अंतिम आठ में इंट्री

लखनऊ।  भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में अपना विजय अभियान जारी रखा और अमेरिका की लॉरेन लैम को सीधे गेम में मात देकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित कर लिया।

चैंपियनशिप के चौथे दिन कोर्ट नंबर वन के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव किया जाएगा। इस कोर्ट पर सभी बड़े खिलाड़ियों के आठ महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंग। चैंपियनशिप में कल दोपहर दो बजे मुकाबले शुरू होंगे जबकि सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।

सर्दियों में योगासन करते समय बरतें सावधानी , डॉ अमरजीत यादव

खेल जगत ब्यूरो चीफ आनंद पांडे लखनऊ

लखनऊ/सर्दियों में योगा अभ्यास के दौरान सावधानियां डॉ अमरजीत यादव महोदय, यूपी नेचुरोपैथी एंड योग टीचर्स एंड फिजीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमरजीत यादव ने बताया कि मनुष्य का शरीर विलक्षण संभावनाओं से युक्त है। इसलिए स्वास्थ्य को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

वॉलीबॉल खिलाड़ी मंजू सिंह ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

डॉ शमीम संवाददाता खेल जगत प्रतापगढ़

खेल जगत प्रतापगढ़ /  6 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में किया गया जिसका उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए और अपना आशीर्वचन , शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दिया ।

ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन 10 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

लखनऊ/उत्तर प्रदेश शतरंज लीग प्रतियोगिता का आरंभ आज 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता से हुआ इसमें दूसरे चक्र के उपरांत मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे।

विदित सेठी ने थपलियाल अथर्व को ,युग अग्निहोत्री ने दीवान शुक्ला को, ओजस राठी को विराज सिंह ने, अजय अग्रवाल ने मोहिनी पंडित को राघव श्रीवास्तव ने शिवांजलि को स्नेहा स्नेहा स्नेहा स्नेहांशु चक्रवर्ती ने आराध्य पसारी को श्लोक जैन ने और नवदीप टंडन को तथा तोषी ने शगुन  को हराया।

Pages