खेल जगत द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेले का आगाज, 2/16 की बढ़त से वॉलीबॉल में ग्राम मिर्ज़ापुर प्रथम
Submitted by Ratan Gupta on 12 February 2022 - 7:17pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन भोजीपुरा ब्लॉक द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेले का आयोजन ग्राम पंचायत वोहित में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता द्वारा किया गया इसके साथ ही खिलाड़ियों से ग्राम प्रधान मंगल सेन सागर ग्राम पंचायत सदस्य अजय पाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
ग्रामीण खेल चेतना मेले में वॉलीबॉल, खो खो, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
इस मेले में ग्राम पंचायत वोहीत के अलावा हमीरपुर,तुलिया, मिर्जापुर आदि ग्राम के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।