रोटरी स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन मॉर्निंग वॉक कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश

बरेली/ स्थानीय सनसिटी कॉलोनी परिसर में रोटरी क्लब इज्जतनगर बरेली के द्वारा ज्वाइंट मॉर्निंग वॉक इवेंट का आयोजन किया गया । 

उक्त आयोजन का शुभारम्भ परिसर स्थित सीडीएस विपिन सिंह रावत चौक से किया गया।

जिसमें सनसिटी व नार्थसिटी कॉलोनी के रेजिडेंट्स, भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य व रोटरी क्लब इज़्ज़तनगर के सदस्यों सहित बरेली के अन्य रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी प्रतिभागिता की।

कोटा मे हुए जघन्य हत्या पर कराटे ऐसोसिशन ने किया केंडल मार्च

किशोरी के हत्यारे को फांसी की मांग

कोटा/अध्यक्ष विकास मेवाड़ा व सचिव शिहान निमाई हलदार के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमे "शिहान मार्शल आर्ट स्कूल "व कोटा के सभी अकादमी व क्लब के सभी कराटे खिलाड़ियों ने आक्रोश जताया ।

कोटा में किशोरी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। फांसी की मांग को लेकर सीएडी चौराहे पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन अध्यक्ष विकास मेवाड़ा व शिहान निमाई हलदार के नेतृत्व में किया गया।

पत्रकारों ने खेला मैत्री क्रिकेट, इस दौरान मतदाता को जागरूक भी किया गया

खेल जगत हरदोई/ हरदोई के स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के कप्तान जिला अधिकारी अविनाश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा को क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़  द्वारा  प्रोत्साहित करने के कामों से प्रेरणा के लिए जिला अधिकारी को एक  क्रिकेट  बल्ला प्रतीक चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर क्रिकेट फेडरेशन के महामंत्री गोपाल मिश्रा भी रहे।

लोकतंत्र के पर्व में शत-प्रतिशत करें मतदान, ध्रुव गुप्ता

खेल जगत बदायूं/ युवा मंच संगठन एवं खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा 14 फरवरी की पूर्व संध्या पर को अधिक से अधिक मतदान को बढ़ावा देने के लिये ध्रुव देव गुप्ता एवं दिलीप जोशी के नेतृत्व में युवाओं के साथ केक काट कर मतदान करने कराने के शपथ कराई।

खेल जगत द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेले में परधौली विजई

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन भोजीपुरा ब्लॉक द्वारा ग्रामीण खेल चेतना मेले का आयोजन ग्राम पंचायत पार्धोली में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान नरेश चंद्र गंगवार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया गया ।

ग्रामीण खेल चेतना मेले में वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। 

इस मेले में ग्राम पंचायत पार्धोली के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, फतेह चंद्र,करण,अमित कश्यप, अभिषेक गंगवार, सार्थक, रोहित प्रियदर्शी, रितिक बाबू, कौशिक,आदि मौजूद रहे।

Pages