18 फीट गड्ढे में खेलने को मजबूर खिलाड़ी नहीं है खेल ग्राउंड
Submitted by Ratan Gupta on 12 January 2019 - 2:43pmसिंहपुर - सारनाथ वाराणसी की ये बच्चियां सड़क से लगभग 18 से 20 फिट गड्ढे में खेलने के लिए मजबूर है क्योंकि इनके पास खेल ग्रोउण्ड नही है जबकि सिंहपुर मौजा में ग्राम समाज की काफी जमीन है लेकिन उन जमीनों पर ग्राम प्रधान, लेखपाल और सेकेट्री द्वारा पैसा लेकर क्षेत्र के दबंगो को बसाया गया है । इन बच्चियो में कई स्टेट तो कई नेशनल खिलाड़ी है ।सबसे खुशी की बात तो ये है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जो खेलो इण्डिया का सुरुआत हुआ जिससे देशवासियों को एक आशा है कि ओलम्पिक में भारत जरूर पदक लाएगा उसी खेलो इण्डिया में इन्ही बेटियों में से 5 - 6 बेटियां चयनित हुई है जो इस देश की गौरव है ये बच्चियां इस खेल