वाराणसी
नेशनल किक बॉक्सिंग में उत्तर प्रदेश बना उपविजेता
Submitted by Ratan Gupta on 1 December 2022 - 6:36pmवाराणसी/नेशनल किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 27 से 30 नवंबर तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी स्थित स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में वाको इंडिया कैडेट, जूनियर एवं सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 1700 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश की तरफ से 71 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग कर 28 स्वर्ण 18 रजत एवं 14 कांस्य पदक जीत उत्तर प्रदेश को उपविजेता बनाया।
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डी. पी. एस. काशी को पांच स्वर्ण पदक
Submitted by Ratan Gupta on 12 November 2022 - 5:48pmवाराणसी/16 वाँ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 5 और 6 नवम्बर को के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई |
राज्य स्तर पर खेली गई इस प्रतियोगिता में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए डी. पी. एस. काशी के खिलाडियों ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए |
अलग – अलग भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के छात्र आदर्श कुमार, सर्वग्य सेठ, सत्या सिंह, खुशबू सिंह एवं श्रेयश्वी श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक, वर्षा सिंह, आफरीन, यश नारायण वत्स ने रजत व रितुल निगम एवं अर्नव सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया |
वाराणसी ने 15 वी सब जूनियर प्रतियोगिता मे बालक व बालिका वर्ग मे रजत पदक्
Submitted by Ratan Gupta on 30 October 2022 - 8:34pmवाराणसी/ उत्तर प्रदेश रोल बाल खेल संघ के तत्वाधान में लखनऊ में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित 15वीं सब- जूनियर (U-14) राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे वाराणासी ने मुरादाबाद को 4-1 के गोल से हराकर फाइनल्स में प्रवेश किया और रजत पदक हासिल किया l
जिसमें- अक्षिता, मिष्का, लक्ष्मी, अग्रिमा , तनिष्का, अंशिका,साक्षी, विद्या आदि थे l साथ ही बालक वर्ग में वाराणसी ने गाज़ियाबाद को 8-6 के गोल से हराकर फाइनल्स में प्रवेश किया और रजत पदक हासिल किया l जिसमें विनायक,आयुष , विभोर, पवन ,अमित, आर्यन, ओम गुप्ता , दीपेश, नयन, अनमोल आदि थे l कोच में वर्षा एवं तनीषक रहे l
5वी यूपी स्टेट सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण पर किया कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 11 October 2022 - 9:14amवाराणसी/ 5वी यूपी स्टेट सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप दिनांक 8 और 9 अक्टूबर को लखनऊ के चौक स्टेडियम लाल जी टंडन बहुद्देशीय हाल मे आयोजित किया गया ।
जिसमे वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7स्वर्ण , 3 रजत तथा 5 काश्य पदक जीत कर जिला का नाम रौशन किया और दूसरे स्थान पर रहा । अलग अलग भारवर्ग में पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ।