वाराणसी
प्रदेश के चार पुरूष व दो महिला खिलाड़ी आल इन्डिया आनलाईन कैरम चैलेंज2021 के सुपर लीग में
Submitted by Ratan Gupta on 26 August 2021 - 1:45pmवाराणासी, 26 अगस्त । 21 अगस्त से प्रारंभ ऑल इंडिया ऑनलाइन कैरम चैलेंज 2021 के लीग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के चार पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता के सुपर लीग में स्थान बनाने में सफल रहे ।
जिसमें प्रयागराज( इलाहाबाद) के अब्दुल रहमान, आगरा के रेहान ,फैसल और मुनीर उद्दीन पुरुष वर्ग में तथा वाराणसी की मन्तसा इकबाल और रितम्भरा महिला वर्ग से हैं ।
उल्लेखनीय है कि यू0 पी0 ये सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में देश भर से भाग ले रहे 88 पुरूष और 74 महिला खिलाड़ियों के साथ खेलते हुये अन्तिम 16 में अपना स्थान सुरक्षित करने में सफल रहे।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चुनाव संपन्न बैजनाथ बने छठी बार अध्यक्ष
Submitted by Ratan Gupta on 20 August 2021 - 10:18pmपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 20 अगस्त को सिंह निकेतन मलदहिया, वाराणसी के सभागार में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राधेलाल श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की देख रेख में सम्पन्न हुए आम चुनाव में वाराणसी के बैजनाथ सिंह लगातार, छठी बार अध्यक्ष पद पर और कानपुर के जहीर अहमद कड़े मुकाबले में दूसरी बार सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर वाराणसी के रमेश कुमार वर्मा चुने लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुये ।
ओपन ताइक्वांडो ऑनलाइन तुमसे एंड स्पीड प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 19 August 2021 - 10:16pmओपन ताइक्वांडो ऑनलाइन तुमसे एंड स्पीड प्रतियोगिता 10 से 13 जुलाई 2021 मुम्बई में आयोजित हुई ।
जिसमें डीपीएस काशी के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया ।
अंशिका राय, अपर्णा राय, प्रखर जयसवाल ने स्वर्ण पदक श्रेयश्चि श्रीवास्तव, कुंवर सिद्धार्थ, उत्कर्ष जयसवाल रजत तथा खुशबु सिंह ने काँस्या पदक हासिल कियाा। डीपीएस के प्रधानाचार्य सुनील सिंह रावत और मैनेजर संदीप सिंह ने उनके कोच राशिद अहमद और बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
देश के सबसे ठंडे व ऊँचे इलाके में पहली आत्मरक्षा की कक्षा शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 27 June 2021 - 8:55pmवाराणासी 28 जून। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती। इसे उच्चतम तरीके से प्रस्तुत किया है देश की समाज कल्याण संस्था- वॉरियर एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स काउंसिल ने, जिन्होंने लद्दाख के ,कारगिल जिले में स्थित द्रास (दुनिया का दूसरा सबसे ठंढी जगह- अधिकतम तापमान -59℃) में फौजी भाइयों को ताइक्वांडो खेल व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए अपने एक कोच जो सेना में ही शिक्षा अनुदेशक के पद पर कार्यरत है उन को प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया है। जो वहाँ के फौजी भाइयों, कमांडोज तथा वहाँ छुट्टी बिताने जाने वाले फौजियों के परिवारजनों को भी प्रशिक्षित करेंगे। इस तरह का देश मे आत्मरक्षा प्रशिक्षण द