सुनीता गुप्ता छठी रोलबॉल विश्वकप प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी (रेफरी) के रूप में चयन
Submitted by Ratan Gupta on 18 April 2023 - 9:51pmवाराणसी/अंतरराष्ट्रीय रोलबॉल संघ द्वारा जारी सूची में काशी की सुनीता गुप्ता का चयन छठे रॉलबाल विश्वकप में तकनीकी अधिकारी के रूप में किया गया है ।
वह 21 से 26 अप्रैल तक छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले की छठी रोलबॉल विश्वकप में तकनीकी अधिकारी व रेफरी की भूमिका अदा करेंगी।