खेल समाचार

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय मैं एथलीट प्रतियोगिता संपन्न

 हरिद्वार जनपदीय विद्यालय शिक्षा हरिद्वार के तत्वाधान में चल रही एथलीट प्रतियोगिता जिसका आयोजन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में किया गया इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग किया यह जानकारी आयोजन सचिव बलेश चौधरी ने दी उन्होंने बताया इस जनपदीय प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो शिक्षा विभाग उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित होगी यह सभी चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चंदौली में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

 चंदौली :जनपदीय माध्यमिक विद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका इंटर कालेज ,पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली  में आज आयोजित हुआ ।

खिलाड़ियों ने बनाई खेल आकृति

हरिद्वार भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश हरिद्वार में चल रही शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय एथलीट प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों द्वारा बनाई गई भव्य आकृति देखने को मिला यह  खेल भावना का परिचय देते हुए खिलाड़ियों द्वारा बनाई गई आकृति इस आकृति बनाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।

एथलीट में चमका बरेली मंडल

बरेली यू पी स्टेट एथलेटिक मीट जूनियर सब जूनियर में  चमके बरेली मंडल के ऐथलीट जहाँ 10 से 11 October कानपुर ब बलिया में हुई एथलेटिक मीट बही कानपुर में हुई जूनियर एथलेटिक मीट  बालक और महिला बर्ग की जीस में 17 मैडल प्राप्त किये जिस में बालक बर्ग में  मो.सलीम ने 800 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त क्या अमित कुमार ने लांग जम्प में तीसरा स्थान प्राप्त क्या बही 4×100 रिले रेस में तीसरा स्थान प्राप्त क्या और 4×400 रिले में भी तीसरा स्थान प्राप्त क्या  बही महिला बर्ग में शिवा ने लोंग जम्प में दूसरा स्थान प्राप्त क्या 200 मीटर रेस में पिंकी गंगबार ने दूसरा स्थान प्राप्त क्या और बही 200 म

जी.आर. एम और डी.पी.एस स्कूल बरेली का बलिया में जलवा

बलिया: सी. बी .एस .ई  ईस्ट जोन चैस चैंपियनशिप 2018-19 बलिया में आयोजित हो रही हैं जिसमें बरेली के जी.आर. एम और डी.पी.एस स्कूल ने तीन राउंड होने तक अंडर 14,17,19 में अपने अपने सभी मैच को जीत कर उच्च शिखर पर बनी हुई है यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी इस प्रतियोगिता में तीन राज्यों के120 विद्यालयों के लगभग 1400 छात्र छात्रायें प्रतिभाग कर रही है

पिथौरागढ़ ने 24 गोल्ड जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

पिथौरागढ़ :10 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय चोईकोंडो प्रतियोगिता का आयोजन पिथौरागढ़ बेरीनाग ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ जिसमें उत्तराखंड राज्य के  बागेश्वर, अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ ,उधम सिंह नगर ,पौड़ी गढ़वाल  जनपदों ने प्रतिभाग किया जिसमें 24 गोल्ड के साथ प्रथम स्थान पिथौरागढ़ ने द्वितीय स्थान 12 गोल्ड के साथ चंपावत व 10 गोल्ड बागेश्वर ने अपने नाम दर्ज कराएं इस मौके पर उत्तराखंड चोईकोंडो एसोसिएशन के सचिव सुनील मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई पुरस्कार वितरण में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मीना गंगोला  ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी, प्रधानाचार्य  व अन्य अतिथि भी मौजूद रहे प्रतियोग

तो केसे आएगे ओलंपिक मे मैडल

खेलो मे प्रतिभाग करने वाले बच्चो और शारीरिक शिक्षको के साथ  खिलवाड़ 

हरिद्वार  पैसा ना के बराबर होने के बावजूद कितनी सारी जनपद खेल प्रतियोगिता मे बिना सुविधा प्राप्त दुर्गम से शारीरिक शिक्षक अपनी जेब से पैसा लगाकर बच्चो को जनपद मुख्यालय  तक लाते है और मैच जीतने के बाद भी कई बार एक मेडल तक नही मिलता और टीम या खिलाड़ी के  जीतने के बाद भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे नहीं भेजे जाते लेकिन जनपद प्रतियोगिता खानापूर्ति के लिए जरूर होती है ।
और राज्यस्तर पर मैडल तो मिल जाता है पर प्रमाणपत्र का आकाल लगता है क्योंकि कई साल के प्रमाणपत्र अभी तक स्कूलो मे नही पहुँचे है ।

समय से प्रतियोगिता ना कराने पर होगी कार्यवाही

लखनऊ उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार खेल प्रतियोगिताएं ना कराए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिला मुख्यालयों पर अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताएं कराई जाए जिससे जनपद में अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें साथ ही मानकों के अनुसार खेल प्रशिक्षण शिविर संचालित करें पूर्व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूचना संकलित कर कार्यालय में रखें जिससे समय पर खिलाड़ियों की उपलब्धियां सूची मांगने पर उपलब्ध हो सके बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा उपस्थित समय अधिकारियों को निर्देशित

बारिश ने किया स्टेडियम को सूना

 

बरेली/ बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम मैं जहां सैकड़ों खिलाड़ी अपना पसीना बहाते थे आज बारिश के कारण ग्राउंड गीला होने से उनके अभ्यास पर असर पड़ा और वह प्रतिदिन की भांति अभ्यास नहीं कर सके ।

Bp.ed वालों को बड़ी राहत

इलाहाबाद माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की पीठ ने सुनवाई करते हुए बीपीएड धारक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाए जाने के लिए अहर्ता को वैध माना माननीय उच्च न्यायालय के इस निर्णय से हजारों बीपीएड धारकों के प्रधानाध्यापक बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है इस ऐतिहासिक निर्णय के क्रियान्वयन  होने से बीपीएड धारकों को अन्य शिक्षकों के बराबर सम्मान मिल सकेगा।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण