खेल समाचार

एस.आर.एम.एस में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

बरेली/ राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा में  क्रिकेट  टूर्नामेंट शुरू हुआ। जिसमें शहर के 14  स्कूलो के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया है आज दो मुकाबले हुऐ दिल्ली पब्लिक स्कूल vs सेंट फ्रांसिस ,पद्मावती अकैडमी, जीनीयस पब्लिक स्कूल आज की विजेता पद्मावती एकेडमी और सेंट फ्रांसिस रहे |

 

बरेली के फाइटर्स द्वारा भारत vs मलेशिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन

 बरेली :ताइक्वांडो बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वाधान में भारत मलेशिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ में 7 व 8 अक्टूबर को किया गया जिसमें वेडिंग के स्पार्क ताइक्वांडो एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके 7 पदक प्राप्त किए जिसने सूरज राठौर ,आशुतोष शर्मा , वरदान शर्मा ( गोल्ड मेडल ) सार्थक राहुल सिल्वर मेडल एवं हर्ष सयम खंडेलवाल ने ( ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त किए इस अवसर पर चीफ डायरेक्टर संजीव मिश्रा, सचिव विमल मिश्रा, सह सचिव दिनेश , मैनेजर अजीत चौहान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया |

64 वी प्रदेशीय विद्यालय बैडमिंटन, टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न

 बरेली :राजकीय इंटर कॉलेज के तत्वाधान मैं स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में आयोजित 64 वी प्रदेशीय विद्यालय बैडमिंटन एवं टेबल  टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे देना संपन्न समारोह की अध्यक्षता रणवीर प्रसाद मंडलायुक्त बरेली ने की आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि की छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य अतिथि मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अंचल मिश्रा राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह उप प्रधानाचार्य अवनीश कुमार यादव द्वारा खिलाड़ियों को ट्रॉफीयों तथा पुरस्कार प

नैनीताल में मिनी गोल्फ नार्थजोन प्रतियोगिता

नैनीताल:मिनी गोल्फ़ की नार्थ जॉन एवं फेडरेशन कप प्रतियोगिता का आयोजन होटल हिमालया नैनीताल में किया जा रहा है जिसमें भारत के आठ राज्यो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड मिनी गोल्फ के अध्यक्ष एवं हाई कोर्ट, नैनीताल के वरिष्ठ एडवोकेट डी.के. शर्मा जी एवम एडवोकेट भूपेश चन्द्र दुमका ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए श्री डी. के.

भारतीय सेना बरेली यूनिट हॉकी टीम

भारतीय सेना बरेली यूनिट हॉकी टीम

बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम के हॉकी ग्राउंड पर इंडियन आर्मी के खिलाड़ी हॉकी का अभ्यास करते हुए

4th एशियन पेंकाक सिलाट चैम्पियनसिप रेफरीसेमिनार संपन्न

4th एशियन पेंकाक सिलाट चैम्पियनसिप तथा रेफरीसेमिनार का आयोजन में काश्मिर  के श्रीनगर में दिनांक 28 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक किया गया ,जिसमे भारत सहित एशिया के लगभग 10 देशों ने भाग लिया ! भारत , इण्डोनेशिया ,मलेशिया , सिंगापुर , वियतनाम ,साउथ कोरिया , नेपाल , बांग्लादेश , चाइनीज ताइपे , आदि देशो के इस प्रतियोगिता मे भाग लिया तथा अलग-अलग देशों के रेफरी का भी सफल प्रशिक्षण किया गया भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के इण्टरनेशनल रेफरी के रुप मे सार्जन प्रसाद , अनुराग सिंह , विनय विश्वकर्मा और प्रदीप कुमार पटेल को एशियन चैम्पियनसिप मे रेफरी करने का अवसर प्रदान किया गया !

खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

आगरा /क्रीड़ा भारती आगरा द्वारा चल रहे ग्रामीण खेल चेतना मेला जो श्री शिवप्रसाद राजकीय इंटर कॉलेज आगरा में आयोजित हुआ जिसमें लगभग 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें लंबी कूद,भला फेक ,दौड़ ,कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन हुआ यह जानकारी खेल जगत को सुभाष चौधरी आयोजन सचिव ने दी उन्होंने बताया यह ग्रामीण खेल चेतना मेला पिछले 1 माह से चल रहा है इसका उद्देश्य गांव में छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालना है यह आयोजन पूर्णता निशुल्क है इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी सभी उम्र के भाग ले रहे हैं।

हैण्डबाल मे स्वाबलम्बी इण्टर कॉलेज का दबदबा

 मथुरा /चमेली देवी खण्डेलवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज में आयोजित जनपदीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में U-14 बालक वर्ग में जैन इण्टर कॉलेज ग्राम स्वाबलम्बी इण्टर कॉलेज को 3-2 से हराकर विजेता बना तथा U-19 में ग्राम स्वाबलम्बी इण्टर कॉलेज ने केo आरoइण्टर कॉलेज को हराकर तथा जैन इण्टर कॉलेज ने चम्पा अग्रवाल इण्टर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया व फाइनल में ग्राम स्वाबलम्बी इण्टर कॉलज ने जैन इण्टर कॉलेज को(3-2) से हराकर विजेता बना व बालिका वर्ग  में चमेली देवी खंडेलवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज विजेता रहा प्रतियोगिता का उदघाटन चमेली देवी खंडेलवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना वर्मा,जिला क्

जमीन गिरवी रख सीखी तलवारबाजी

आगरा/ मथुरा  आगरा के किरावली तहसील के साधन में जन्मे देवेंद्र कुमार का चयन पैरा एशियन गेम्स के लिए हुआ वह व्हीलचेयर फेंसिंग में अपना हुनर दिखाएंगे गरीब परिवार में पले बढ़े देवेंद्र ने अपनी तलवारबाजी का हुनर अपने कोच कन्हैया गुर्जर के साथ मथुरा में निखारा खेल जगत की वार्ता पर कन्हैया गुर्जर ने बताया देवेंद्र नेशनल व्हीलचेयर फेंसिंग में दो गोल्ड,एक सिल्वर मेडल जीत चुके हैं उन्होंने 2014 में छत्तीसगढ़ में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और अब कनाडा खेलने जाने पर बेटे के जुनून के लिए पिता भगवान सिंह ने अपनी जमीन तक गिरवी रख दी कोच ने बताया देवेंद्र ने 2009 से कोचिंग शुर

हरिद्वार में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता

हरिद्वार: हरिद्वार में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता जुडो ,टेबल टेनिस ,फुटबॉल , चइक्वांडो खेलो का आयोजन शांतिकुंज विद्यापीठ हरिद्वार में हुआ इन प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षकों का विशेष  योगदान रहा इस मोके पर संदीप सिंह नरेंद्र मीरी भारत आदि उपस्थित रहे |

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण