खेल समाचार
खिलाड़ियों ने अपने अंदाज में मनाई दीपावली
Submitted by Sharad Gupta on 6 November 2018 - 10:22pmफतेहपुर जिला हैण्ड बाल प्रतियोगिता सम्पन्न
Submitted by Sharad Gupta on 6 November 2018 - 10:20pmफतेहपुर :सरस्वती विद्या मंदिर के खेल मैदान में प्रथम जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता संपन्न हूई प्रतियोगिता का उद्द्घटन गंगा समग्र के जिला संयोजक अनुराग त्रिपाठी ,भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी व जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव शशांक दीक्षित ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया , जिला ओलम्पिक संघ एवं हैण्ड बाल संघ के महासचिव रविकान्त मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाए दी I प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक करन सिंह पटेल पहुचे तो ख़िलाड़ी खासा प्रोत्साहित हुए उन्होंने सभी खिलाडियों
रंगोली , दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 5 November 2018 - 9:11pmमुजफ्फरनगर :आज मुजफ्फरनगर(मीरापुर) के श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में रंगोली, दिया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें प्रथम राशि कक्षा 11 , द्वितीय आसमा कक्षा 9 , तृतीय मुस्कान कक्षा 7 स्थान प्राप्त किया | सभी विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया | रेनू बेदी प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ के द्वारा शहीदों के सम्मान में दीप जलाए गए | इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |
40 वी अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता संपन्न हुई
Submitted by Sharad Gupta on 2 November 2018 - 8:56pmबरेली --रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली में चल रही तीन दिवसीय अंतर यूनिवर्सिटी एथलीट प्रतियोगिता का समापन हुआ इस प्रतियोगिता में रोहिलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित 95 कॉलेजों ने प्रतिभाग किया जिसका शुभारंभ चांसलर अनिल शुक्ला द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण भी कुलपति अनिल शुक्ला द्वारा किया गया यह जानकारी आयोजन सचिव प्रो ए के जेटली ने दी उन्होंने बताया महिलाओं में मंडी धनौरा ने बाजी मारी।
तहसील स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 2 November 2018 - 7:20pmमुजफ्फरनगर :तहसील स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए एस .डी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार एनसीसी के सीओ कर्नल जीके मलिक सूबेदार मेजर कश्मीर सिंह ने किया इस अवसर पर कर्नल मलिक ने देश की भावी पीढ़ी के लिए प्रतियोगिता को संस्कृत के लिए सुभाषतानि के माध्यम से प्रतिभागियों में साहस का संचार किया एवं भारत के अखंडता दिवस के शुभ अवसर पर सरदार पटेल जी की 143 वी जन्मदिन के बारे में बताया की स्वतंत्रत भारत के खंड खंड राजपूताने को एक सूत में अपने अदग्य साहस के बल पर अखंड भारत का निर्माण किया था और कर्नल ने है ने बताया कि स्वर्ग भूमि कर्मभूमि एवं नरक भूमि के बारे में तथ
अरुण पहलवान ने किया मथुरा का नाम रोशन|
Submitted by Sharad Gupta on 1 November 2018 - 7:16amविधानसभा उपाध्यक्ष ने की भारत माता महाआरती
Submitted by Sharad Gupta on 31 October 2018 - 9:30pmअल्मोड़ा :खेल-जगत समाचार व विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में खेल जगत समाचार द्वारा दीप उत्सव एवं भारत माता महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न स्कूलों व समाज के अन्य वर्गों के द्वारा हजारों युवाओं ने भारत माता की आरती की यह आयोजन महापर्व दीपावली के उपलक्ष में अल्मोड़ा में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष विधायक रघुनाथ सिंह चौहान , जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ चंद्रप्रकाश फुल एरिया डॉ कैलाश, प्रशांत गौड़ आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम मैं व
सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 143 वी जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई
Submitted by Sharad Gupta on 31 October 2018 - 12:06pmआज विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 143 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा हुई छात्रा बहनों के माध्यम से उनको समानता अखंडता व भारत के निर्माण में योगदान कि सहारना की इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के आचार्य मुकेश बनकोटी ने बताया अविस्मरणीय योगदान के बारे में अपने विचार व्
शहीदों के सम्मान में स्टेडियम जगमगाया
Submitted by Sharad Gupta on 30 October 2018 - 10:12pmमुरादाबाद :मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों द्वारा शहीदों के सम्मान में स्टेडियम में भारत माता का चित्र बनाकर स्टेडियम को सजाया गया साथ ही साथ पूरे स्टेडियम प्रांगण में मोमबत्ती दीपक से डेकोरेशन किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ,महापौर ,नगर विधायक व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना मौजूद रहे।