खेल समाचार
उत्तराखंड जूनियर बालक वर्गों राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग
Submitted by Sharad Gupta on 25 October 2018 - 8:20amजिला स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 24 October 2018 - 11:17pmबरेली :पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिला स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली मैं किया गया इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं पंजीकृत क्लब कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता नॉट आउट के आधार पर खेली गई जिसमें प्रथम राउंड मैं बी.बी.एल क्लब ने एच.ए .एम क्लब को केंद्रीय विद्यालय ने टेंडर हार्ट्स क्लब ने दाजू क्लब ने सैक्रेड हार्ट क्लब ने स्टेडियम बी को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया वहीं केवी एन आई आर स्कूल ने फातिमा पब्लिक स्कूल को सैक्रेड हार्ट्स स्कूल ने जीनीयस स्कूल को पराजित क
चतुर्थ हौसला राज्य स्तरीय स्पेषल गेम्स का भव्य शुभारम्भ
Submitted by Sharad Gupta on 24 October 2018 - 10:02pmलखनऊ। हमारी सोच एकदम आपके जैसी है, हम एकदम सामान्य बच्चे की तरह सोचते है तथा वैसे ही करते हैं, यहां बात हो रही है उन स्पेशल बच्चों की जो खेलकूद की दुनिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे है। ऐसे ही स्पेशल बच्चों को एक मंच देेने तथा आम जनों को इनकी प्रतिभाओं से रूबरू कराने के लिए सरस्वती एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित चतुर्थ हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स के पहले दिन इन बच्चों के खेल के मैदान में दिखे जोश को हर किसी ने सराहा। एकदम ओलंपिक खेलों की तर्ज पर इन खेलों की मशाल भी रोशन हुई। अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल एथलीट गुलाब चंद और स्पेशल ओलंपिक के पदक विजेता पल्लव मेहरोत
कोटद्वार में राज्य स्तरीय विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू
Submitted by Sharad Gupta on 24 October 2018 - 1:15pmकोटद्वार :आज कोटद्वार में राज्य स्तरीय विद्यालय ( बालक बालिका ) बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हुई | यह प्रतियोगिता 24 से 26 अक्टूबर तक होगी | जिसमें 11 जिले के स्कूलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी | इस आयोजन के संयोजक मदन सिंह रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, गढ़वाल , सहसंयोजक हरेराम यादव जिला शिक्षा अधिकारी , कुंवर सिंह रावत जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पौड़ी गढ़वाल , स्थल संयोजक लखपत राज खुगशाल खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल , आयोजन सचिव जानर्दन बुढ़ाकोटी प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज आदि | यह जानकारी पौड़ी मंडल मीडिया प्रभारी पंकज ने दी |
गरिमा और महक ने अलीगढ़ को महकाया
Submitted by Sharad Gupta on 24 October 2018 - 11:56amआगरा :आगरा में आयोजित आयशा कप 2018 योग स्पोर्ट नेशनल ओपन चैंपियनशिप में अलीगढ़ से गए 7 प्रतिभागियों में से 2 ने चाइना में होने वाली वर्ल्ड योग चैंपियनशिप के इंडिया कैंप में जगह बना ली है पिछले दिनों उज्जैन में आयोजित हुई 5 वीं नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मैं अलीगढ़ के 7 खिलाड़ियों ने मेडल जीते थे उसके आधार पर आगरा में आयोजित आयशा कप 2018 मे प्रतिभाग करने का मौका मिला इसमें गरिमा वर्मा और महक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए गरिमा वर्मा और महक यादव को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया यह प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हो
अंजलि ने कुश्ती में जीता गोल्ड
Submitted by Sharad Gupta on 22 October 2018 - 9:34pmमुरादाबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 15 , 17 अक्टूबर तक बस्ती में आयोजित की गई | इसमें मुरादाबाद मंडल की ओर से महिला वर्ग में अंजली सिंह गोल्ड मेडल 55 किलोग्राम भार , शीतल सिल्वर मेडल 53 किलो ग्राम भार , फागुन 58 किलो ग्राम भार , हिमांशी चौधरी कांस्य 60 किलो ग्राम भार | इन खिलाड़ियों को अंजली सेन गौतम कुश्ती प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया गया | इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर अनिमेष सक्सेना , क्रीडा अधिकारी नरेश सिंह चौहान जिला युवा कल्याण अधिकारी मुरादाबाद द्वारा शुभकामनाएं एवं उत्साहवर्धन किया गया |
पूर्व महिला हॉकी सचिव ने किया खिलाड़ी से परिचय
Submitted by Sharad Gupta on 20 October 2018 - 11:14pm बरेली :बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही हॉकी लीग का आज पूर्व महिला हॉकी के सचिव अनिल शर्मा द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव वसीम खान हॉकी कोच मुजाहिद अली व रेलवे की टीम के खिलाड़ी भी शामिल रहे यह हॉकी प्रतियोगिता बरेली हॉकी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई जिसमें बरेली के विभिन्न स्कूलों के लोगों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं यह जानकारी आयोजन सचिव वसीम खान ने दी उन्होंने बताया फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा |
योग खिलाड़ियों का सम्मान
Submitted by Sharad Gupta on 20 October 2018 - 10:49pmवाराणसी : 43 वी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता दिनांक 18 से 22 नवम्बर; 2018 को पंजाब के पटियाला मे आयोजित हो रही है। जिसमे उत्तर प्रदेश की योगासन टीम मे वाराणसी जिले के छः खिलाड़ियों का चयन हुआ।इस उपलक्ष्य मे आज सांयकाल चंद्रमौली अन्तरराष्ट्रीय चैरिटेबल ट्रस्ट के आश्रम पर सभी चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया यह यह जानकारी आयोजन सचिव अभिषेक पांडे वाराणसीी योगा एसोसिएशन के द्वारा दी गई
खटीमा के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग किया
Submitted by Sharad Gupta on 20 October 2018 - 9:50amखटीमा: देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल जगत समाचार द्वारा उत्तराखंड ज्ञान परीक्षा मैं प्रतिभाग करते राजिम गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा उधम सिंह नगर के विद्यार्थी यह परीक्षा संपूर्ण उत्तराखंड में आयोजित की जा रही है जिसमें चयनित प्रतिभागी आगामी 30 नवंबर को जनपदीय प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।