वाराणसी के गंगा घाट पर युवाओं ने सफाई अभियान चलाया
Submitted by Sharad Gupta on 8 April 2019 - 2:05pmवाराणसी : वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर वाराणसी योग एसोसिएशन व विंग भागीरथ के सौजन्य से काशी में राजघाट पर मां गंगा की साफ सफाई की गई साथ ही गंगा किनारे योग आसन का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस साफ सफाई अभियान में व स्वास्थ्य परीक्षण में आसपास के कई सामाजिक लोगों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख रहे ब्रह्मर्षि शंकर बाबा ब्रह्मचारी डॉक्टर एस एन शुक्ला , शिव प्रकाश गुप्ता , डॉ घनश्याम पांडे, लक्ष्मी नारायण उपस्थित रहे। इस सफाई अभियान का यह उद्देश्य थ कि बेहतर स्वास्थ्य हेतु बेहतर सफाई जरूरी है क्योंकि जहां सफाई है वहीं स्वास्थ्य है। मां गंग