खेल समाचार
इलाइट न्यू जेनरेशन इंटरनेशनल स्कूल मथुरा में हुआ सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 10 May 2019 - 10:37amमथुरा : मथुरा खेल जगत समाचार द्वारा मथुरा के इलाइट न्यू जनरेशन इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर चेयरमेन दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार सभी विद्यार्थियों को कराया गया l
जिसमें सूर्य नमस्कार के लाभों का भी जिक्र किया गया सूर्य नमस्कार लगाने से शरीर में लचीलापन मांसपेशियों में वृद्धि और स्टेमिना बढ़ता है सभी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार बड़ी उत्सुकता के साथ में लगाया l
इस मौके पर प्रधानाचार्य अंकित खंडेलवाल स्पोर्ट्स अधिकारी मुकेश चौधरी कौशल जोशी नरेंद्र सिंह अमित सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ अंत में सभी का धन्यवाद मुकेश चौधरी ने दिया।
बालिकाओं ने किया सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 10 May 2019 - 10:32amकासगंज :खेल जगत समाचारपत्र के द्वारा कासगंज में 2 जून को प्रभु पार्क में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ आयोजन से पूर्व श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू बालिका कॉलेज में सुर्य नमस्कार की जानकारी देते रतन गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सोमवती सक्सेना ने की जिसमे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में होने वाले सूर्य नमस्कार महायज्ञ पर विशेष चर्चा हुई l
विद्यालय में लगभग 500 बालिकाओं ने सूर्य नमस्कार के लाभ को जाना
साथ में विधालय की शिक्षिकाये भी मौजूद है अंत में सभी बहनों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया।
वृंदावन के बिरला मंदिर पर प्रतिदिन होता है ताइक्वांडो
Submitted by Sharad Gupta on 9 May 2019 - 7:52pmमथुरा : मथुरा एसोसिएशन आफ स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के निर्देशन में वृंदावन मथुरा रोड पर बिरला मंदिर के प्रांगण में कौशल जोशी ताइक्वांडो कोच के निर्देशन में खिलाड़ी प्रतिदिन ताइक्वांडो खेल का अभ्यास करते हैं l
इसे संस्थान के माध्यम से खिलाड़ी तैयार हो रहे है साथ ही साथ जनपदीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं l
मलेशिया में ओशिन ने जीता रजत
Submitted by Sharad Gupta on 7 May 2019 - 9:51pmबरेली के इतिहास में पहली बार एक लाख युवाओं को सूर्य नमस्कार महायज्ञ का कार्यक्रम
Submitted by Sharad Gupta on 7 May 2019 - 12:52amग्रेपलिंग सचिव सुनील चतुर्वेदी राजधानी में किये गए सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 6 May 2019 - 5:50pmकानपुर : कौन कहता है आसमां में सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो दिल से उछालो यारों। इन पंक्तियों को सार्थक बनाते हुए व आर्थिक परिस्थितियों से जूझते हुए ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के सचिव सुनील चतुर्वेदी दिन प्रतिदिन सफलताओं के शीर्ष पर पहुंचने के साथ ग्रेपलिंग खेल के माध्यम से शहर का नाम भी विभिन्न जिलों, राज्यों व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं।
एलपीजी टेनिस सर्किटः आरव और गीतिका अंडर-9 चैंपियन
Submitted by Sharad Gupta on 5 May 2019 - 7:02pmलखनऊ : आरव बंसल और गीतिका सारस्वत ने एलपीजी (लर्न प्ले ग्रो) टेनिस अकादमी के तत्वावधान में खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित टेनिस कोर्ट पर आयोजित एलपीजी टेनिस सर्किट टूर्नामेंट में बालक अंडर-9 और बालिका अंडर-9 आयु वर्ग के खिताब जीत लिए।
बालिका अंडर-9 आयु वर्ग के फाइनल में में गीतिका सारस्वत ने कियारा भल्ला को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं तान्या भाटिया को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
बालक अंडर-9 आयु वर्ग के फाइनल में आरव बंसल ने शिव सिंह को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
एस आर ग्रुप में सातवाँ राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग खेल का हुआ आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 5 May 2019 - 2:46pmकेन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट
Submitted by Sharad Gupta on 4 May 2019 - 11:06amलखनऊ : भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष , हैण्डबाल फेडेरेशन आफ इण्डिया एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय (यश भारती अवार्डी) के नेत्रत्व में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की और देश में खिलाड़ियों को औऱ भी महत्व देते हुए उनकी मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह किया साथ ही साथ बीते कुछ पुरानी यादों को साझा किया ।