खेल समाचार
पवन सिंह चौहान को भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा ग्रेप्लिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया
Submitted by Sharad Gupta on 30 April 2019 - 8:52pmलखनऊ : सादर अवगत कराना है की एस आर ग्रुप आफ इंस्टीटयूसन के चेयरमैन पवन सिंह चौहान को भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा ग्रेप्लिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया विगत 24 मार्च को लखनऊ को पी एच डी चेम्बर आफ कामर्स में हूई ग्रेप्लिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की वार्षिक बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पवन सिंह चौहान का नाम चुन कर संस्तुति हेतु भारतीय ग्रेप्लिंग संघ को प्रस्ताव भेजा था l
पहला इंटर स्कूल का उद्घाटन
Submitted by Sharad Gupta on 29 April 2019 - 10:52pm बरेली : पहला इंटर स्कूल का उद्घाटन आर एस ओ विजय कुमार द्वारा किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विजय कुमार एवं मून रॉबिंसन डिस्टिक सेक्रेटरी फुटबॉल एसोसिएशन और के के पांडे अंतर्राष्ट्रीय रेफरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
इस प्रतियोगिता में पहले 3 मैच खेले गए जिसमें ---
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के विराज सागर दास दोबारा बने अध्यक्ष, आनन्देश्वर पाण्डेय बने महासचिव
Submitted by Sharad Gupta on 28 April 2019 - 8:50pmलखनऊ : उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन (यूपीओए) की रविवार को गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई l वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में अगले चार साल की कार्यकारिणी के हुए चुनावों में संस्था के चेयरमैन के पद पर विराज सागर दास को सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया।
इस बैठक में आनन्देश्वर पाण्डेय को एसोसिएशन के महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से दोबारा निर्वाचित कर लिया गया। इसका सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ समर्थन से किया। चुनाव परिणामों की घोषणा चुनाव अधिकारी दीपक श्रीवास्तव (पूर्व जिला जज) ने की।
राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने पर किया खिलाड़ियों को सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 28 April 2019 - 2:47pmदिनेशपुर, उधम सिंह नगर : आज दिनांक 28 अप्रैल 2019 को जिला जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर एवं चौहान जु-जित्सु अकैडमी, बुक्सौरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विगत दिनों चेन्नई के रामाचंद्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई l
राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में बुक्सौरा ग्राम, दिनेशपुर के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण पदक, 3 रजत, 7 कांस्य पदक व साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता 2019 में 5 स्वर्ण पदक अर्जित करने पर सम्मानित किया गया।
अविजय चेस अकादमी में खेली गयी 14 वीं अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 24 April 2019 - 9:12amअविजय चेस अकादमी में खेली गयी 14 वीं अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर आरिफ अली ने पवन बाथम को पराजित कर 4.5 अंको के साथ ओपन वर्ग में विजेता बने l
पवन बाथम, वामसी कृष्णा और पृथ्वी सिंह सभी ने 4-4 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक में क्रमशः दुसरे से चौथा स्थान प्राप्त किया l अमन 3.5 अंको के साथ पांचवें स्थान पर रहे l
अंडर 16 आयु वर्ग में जैपुरिया स्कूल के आर्यन सिंह 3 अंक प्रथम, लामर्ट गर्ल्स की सिमरन साधवानी २ अंको सहित द्वितीय और सेंट फ्रांसिस के अक्शिन श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे l
जनता इंटर कालेज की कबड्डी टीम बनी विजेता
Submitted by Sharad Gupta on 24 April 2019 - 7:55amखेल संस्था क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन संजय सरस्वती विद्या मंदिर में किया जा रहा है।जिसमें जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ आदित्य आर्या ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया।मुख्य अतिथि डॉ आदित्य आर्य ने खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
क्रीड़ा भारती के तत्वावधान मे दो दिवसीय खेलकूद प्रारम्भ
Submitted by Sharad Gupta on 22 April 2019 - 10:45amखेल संस्था क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन संजय सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया।पहले दिन शतरंज की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल शिक्षक और जनता इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य गंगाराम प्रेमी,विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र मिश्रा और क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक ईसपाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "स्पोर्ट्स गौरव अवार्ड 2019"
Submitted by Sharad Gupta on 22 April 2019 - 10:40amघण्टाघर स्थित हनुमान मंदिर पर देश के कोने कोने से चयनित 30 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को रणजीत मिक्स मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ डिफेंस अकैडमी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "स्पोर्ट्स गौरव अवार्ड 2019" में मुख्य अतिथि सरदार एस पी सिंह, नीरज गोयल, सिकन्दर यादव, रवि कुमार गर्ग, चौ. मंगल सिंह, डॉ. नीलम शर्मा, लोकेश मावी, शिहान पंकज कुमार साहनी, ग्रैंड मास्टर रंजीत साहा, व प्रेम चंद गुप्ता। ने सभी सदस्यों को खेल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया।
मंच का संचालन श्री राम यादव जी ने किया।
पांचवी जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता: शमून, अनुज, जैद, हर्ष और पारस जीत के साथ अगले दौर में
Submitted by Sharad Gupta on 20 April 2019 - 12:23amलखनऊ। शमून मुर्तजा ने पांचवी जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में अपने दमदार मुक्कों से अंश शर्मा को हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
चौक स्टेडियम में शुक्रवार से चौक बाक्सिंग क्लब के तत्वावधान में शुरू इस प्रतियोगिता में करीब 100 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।
पहले दिन अनुज गौतम, जैद खान, शाश्वत, हर्ष और पारस यादव ने भी जीत दर्ज की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाडो खिलाड़ी व यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत ने किया।