अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न,कुलपति ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

अयोध्या/क्रीड़ा परिषद् द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का शुभारम्भ आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग के इंडोर हॉल में संपन्न हुआ | शुभारम्भ सत्र में मुख्य अतिथि प्रो० रवि शंकर सिंह, कुलपति ने आई सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना का पालन कर  अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी |

टेबल टेनिस  प्रतियोगिता में आवासीय परिसर, के०एस० साकेत स्नातकोत्तर  महाविद्यालय अयोध्या, के०एन० आई सुल्तानपुर,राना प्रताप पी०जी०कॉलेज, शिव सावित्री महाविद्यालय,गनपत सहाय पी०जी० कॉलेज ने प्रतिभाग किया |इस प्रतियोगिता में आवासीय परिसर विजेता रही जिससे आशुतोष तिवारी , बाल कृष्ण , अब्दुल्ला खान, भास्कर सिंह और अविनाश सिंह ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया | के०एन० आई सुल्तानपुर की टीम उपविजेता रही जिससे सौरभ, अभिनव शुक्ला और मो०अली ने प्रतिभाग किया | 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व् विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो० रवि शंकर सिंह सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य को मन से करना चाहिए। उसमें सफलता मिलना सुनिश्चित है। यदि एक अच्छा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह अपने साथ-साथ अपने  संस्थान का नाम को भी रोशन करता है । इसी लिए उसे खेल के प्रति समर्पित होना चाहिए। मुख्य अतिथि  ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने पर भी जोर  दिया और कहा कि आप सभी पूरे मनोयोग से खेल के प्रति समर्पित हो। स्वागत भाषण में प्रो0 नीलम पाठक ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए सभी को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
 

समापन सत्र में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सुधीर सिंह का बैज लगाकर और बुके देकर स्वागत किया गया। आयोजन सचिव  डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने आये पर्यवेक्षक को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने सभी  विजेता और उपविजेता टीम को मैडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया | क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर के डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने मंचासीन मुख्य अतिथि प्रो० रवि शंकर सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो० नीलम पाठक, क्रीड़ा सचिव डॉ० आशीष सिंह, सभी अतिथियों , और अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 आयोजन समिति के उपस्थित सदस्यों और विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र छात्राओं को  धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के गान के बाद अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का सफल समापन संपन्न हुआ |
 

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और मंचासीन सभी अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। उसके उपरांत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया गया। विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति कर परंपरागत तरीके से की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेटकर किया गया। शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य  पर्वेक्षक की भूमिका में डॉ०पूनम जोशी और डॉ०सौमित्र सिंह  ने अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन किया | निर्णायक की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय अंपायर आरिफ नियाज़ ,मो० सईद और अनु अग्रवाल ने निभाई। आये सभी पर्यवेक्षको, निर्णायकों और सभी विशिष्ट अतिथियों को भी समापन सत्र में सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ0 आशीष पटेल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 कपिल राणा, देवेन्द्र वर्मा, कुमार मंगलम सिंह, मोहनी पांडे, स्वाती उपाध्याय ,आनंद मौर्य, महेंद्र शुक्ला तथा छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण