उत्तर प्रदेश
द्वितीय चंदौली जिला योगासन प्रतियोगिता चंदौली में संपन्न हुई
Submitted by Sharad Gupta on 31 July 2019 - 10:48pmचंदौली जिला योगासन प्रतियोगिता संत अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा पड़ाव, चंदौली में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में जिले के सैकड़ों खिलाड़ियों ने योगासन अलग अलग विधा में अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया। इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट की योगासन टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा टीम गंगा की योगासन टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया टीम गंगा की रिया शर्मा ,और महिमा गुप्ता ने इस प्रतियोगिता में तीन_ तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किया,( योग एथलीट इवेंट , आर्टिस्टिक सोलो और आर्टिस्टिक पेयर .। प्रतियोगिता का उद्घाटन आचार्य शंकर बाबा जी ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि
जिला बॉक्सिंग संघ का अध्यक्ष व सचिव चुने गए
Submitted by Sharad Gupta on 26 July 2019 - 7:59amचंदौली चकिया रोड अमोघपुर बॉक्सिंग कार्यालय पर चन्दौली जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा एवं चुनावी बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा तथा बॉक्सिंग युथ कमीशन चेयरमैन संजय गुप्ता ऑब्ज़र्वर के रुप में उपस्थित थे।
इस चुनावी प्रक्रिया में सर्वसम्मति से धर्मेन्द्र यादव को जिलाध्यक्ष,कुमार नन्दजी को जिलासचिव व कृष्णमोहन गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया ततपश्चात इन तीनो पदाधिकारियों ने सहसचिव-सिद्धार्थ कबीर,उपाध्यक्ष-राजीव सिंह,डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव,इलियास अहमद को चुना गया।
बरसों से चल रही ताइक्वांडो क्लास
Submitted by Sharad Gupta on 26 July 2019 - 7:53amपीलीभीत : पीलीभीत के गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में लियाकत अली के नेतृत्व में वर्षों से ताइक्वांडो क्लास चली आ रही है लेकिन दुर्भाग्य है l
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन, ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का जिनके कारण हमारे पीलीभीत के खिलाड़ी बाहर नहीं खेल पा रहे हैं खिलाड़ी नहीं समझ पा रहा ऊपर की लड़ाई को बता दें उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कई फाड़ हैं l
गांधी स्टेडियम को मिली सौगात
Submitted by Sharad Gupta on 26 July 2019 - 7:50amपीलीभीत/पीलीभीत के गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में नहीं थी क्रिकेट पिच जिस कारण खिलाड़ी क्रिकेट टर्फ विकेट खेल का अभ्यास नहीं कर पा रहे थे और क्रिकेट पिच ना होने के कारण यहां पर आज तक क्रिकेट कोच खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से नियुक्ति भी नहीं हो पाये यह पीलीभीत गांधी स्टेडियम के लिए गंभीर विषय था परंतु जिलाधिकारी पीलीभीत के माध्यम से पीलीभीत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी पीलीभीत राजकुमार के नेतृत्व में क्रिकेट पिच का बनना शुरू हो चुका है जो पीलीभीत के खिलाड़ियों के लिए गौरव का विषय है इसका श्रेय जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव को जाता है यह जानकारी जिला क्रीड़